VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लेडी सहवाग का धमाल,Shefali Verma ने ठोका 145 साल के क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लेडी सहवाग का धमाल,Shefali Verma ने ठोका 145 साल के क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक

Shefali Verma: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज़ के बाद अब एकलौते टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. 1 जुलाई से चेन्नई में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने दोहरा शतक जमा कर शानदार अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shefali Verma बनी दूसरी खिलाड़ी

  • टेस्ट प्रारूप में शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमाया. इससे पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था.
  • उन्होंने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाया था. शेफाली ने अपने टेस्ट करियर के पांचवे मैच में ही इतिहास रच दिया.
  • उन्होंने इस मैच में 197 गेंद में 205 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 23 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम किए
  • खास बात ये रही कि उन्होंने पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 292 रनों की साझेदारी निभाई. मंधाना ने भी 149 रन बनाए थे.

खास अंदाज़ में मनाया जश्न

  • अपने टेस्ट करियर का पांचवा मैच खेल रही शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. खास बात ये रही कि उन्होंने 104.06 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए.
  • दोहरा शतक पूरा करने के बाद शेफाली खुशी से झूम उठी. उन्होंने हवा में उछलकर अपने सेलीब्रेशन को खास मनाया. पवेलियन से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शेफाली का दोहरा शतक पूरा होने के बाद जश्न मनाया.
  • इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर शेफाली का हौसला बढ़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ ही फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

यहां देंखें फैंस की प्रतिक्रियाएं

ये भी पढ़ें: “विराट को फाइनल में देखना”, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को रौंदकर भरी हुंकार, कोहली पर दिया बड़ा बयान, अफ्रीका को दी चेतावनी