शेफाली वर्मा ने आज इंग्लैड के खिलाफ किया अपना वनडे डेब्यू, मिताली राज ने दी खास सलाह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
shefali varma-mithali raj

इंग्लैड दौरे (England Tour) पर पहुंची भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने के बाद अब वनडे सीरीज के लिए शेफाली वर्मा (shefali varma) समेत सभी खिलाड़ी तैयार है. दोनों टीमों के बीच रविवार, 27 जून से 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी. ये सीरीज आगामी साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली विश्व कप के मुताबिक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि बीते डेढ़ साल के अंदर टीम इंडिया इंग्लिश टीम के खिलाफ ये दूसरी श्रृंखला खेल रही है.

17 साल की इस क्रिकेटर पर गड़ी होंगी लोगों की नजरें

shefali varma

फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस वनडे श्रृंखला में कई क्रिकेटरों पर नजरें गड़ी होंगी. इस दौरान लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीदें शेफाली वर्मा (Shafali Verma) से होंगी. 17 साल की इस सलामी बल्लेबाज टेस्ट करियर में डेब्यू करते हुए ही तहलका मचा दिया था. टी20 फॉर्मेट में एक बड़ा नाम हासिल कर चुकीं ये क्रिकेटर एकदिवसीय मैच में आज डेब्यू करेंगी. टीम के साथ ही फैंस भी उन्हे इस फॉर्मेट में चलते हुए देखना चाहेंगे.

इस तरह का विश्वास कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) भी जता चुकी हैं. उनका कहना है कि, ये युवा बल्लेबाज ओपनिंग में अच्छी शुरुआत देंगी. टी20 प्रारूप में विश्व की नंबर-1 भारतीय युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए टेस्ट मैच में पदार्पण किया था. पहली पारी में उन्होंने 96 रन और दूसरी पारी में अर्धशतक ठोका था. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली थी.

अनुभव के साथ बहुत कुछ सीखेगी ये क्रिकेटर- मिताली

publive-image

जाहिर सी बात है कि, वनडे फॉर्मेट में भी वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज से लोगों का दिल जीतना चाहेंगी. 3 मैचों की ये वनडे सीरीज ब्रिस्टल में शुरू हो रही है. ऐसे में तीनों मुकाबलों में उनका खेलना तय माना जा रहा है. इस श्रृंखला से पहले ही टीम की कप्तान मिताली राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की सबसे नई और युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा को लेकर कई सारी बातें कहीं. उनका कहना है कि, वो जल्द ही अपने अनुभव से सीखती जाएंगी.

मिताली राज ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

“कई बार ऐसा होगा जब वह हमें एक शानदार शुरुआत देंगी. हम चाहते हैं कि शेफाली वर्मा (shefali varma) ऐसा लगातार करती रहें. हालांकि अभी भी वो बच्ची है और अनुभव के साथ सीखेंगी. वो यह भी सीख जाएंगी कि एक पारी कैसे बनाई जाती है.”

युवा क्रिकेटर को उनकी तकनीक से खेलने के लिए प्रोत्साहित करती हैं मिताली

publive-image

इसी सिलसिले में आगे बातची तकते हुए मिताली राज ने कहा कि, वह शेफाली को उनके खुद की तकनीक से खेलने के लिए प्रोत्साहित करती रहेंगी और यदि वह नाकाम भी होती हैं तो भी टीम के पास अच्छा बैटिंग लाइनअप है. कप्तान ने कहा कि,

“शेफाली वर्मा (shefali varma) पहली बार एकदिवसीय फॉर्मेट में खेलने वाली हैं. ऐसे में मैं एक कप्तान के तौर पर उसे उस तरीके से खेलने के लिए प्रोत्साहित करती हूं जिसमें वह खेलने में सहज महसूस करती है. उसे अपनी शैली में बल्लेबाजी करनी चाहिए. यदि हम शुरुआत में विकेट गंवा देते हैं.

तो भी हमारे पास मध्यक्रम में पारी संभालने वाले अनुभवी खिलाड़ी हैं. अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती है, तो उस लय को आगे बढ़ाएंगे. हमारे पास ऐसा करने के लिए बल्लेबाजी में गहराई है.”

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज शेफाली वर्मा इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम