New Update
PBKS: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच गुरूवार को अहमदाबाद में एक रोमांच मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में अपने जीत का इतिहास लिखा. ये विजय शशांक सिंह के बिना आसान नहीं थी, जिन्होंने 29 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल PBKS को हारी हुई बाजी दिलाई. उनके इस कारनामे के बाद हर फैंस की जुबां पर एक ही नाम है और वो शशांक सिंह हैं.
30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने गुजरात के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. लेकिन, क्या आपको पता है कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने ऑक्शन 2024 में शशांक सिंह (Shashank Singh) को गलती से खरीद लिया था. आइए जानते हैं शशांक की पंजाब किंग्स (Punkab Kings) में शामिल होने की दिलचस्प कहानी...
PBKS की जीत के हीरो बने शशांक सिंह
- अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच के बाद हर एक फैंस की जुबां पर अगर किसी का नाम है तो वो शशांक सिंह (Shashank Singh) का है. 29 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद शशांक सुर्खियों में आ गए हैं.
- एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंंग्स के हाथों से यह मैच फिसल गया था. लेकिन, जैसे ही मैदान पर शशांक सिंह की एंट्री हुई तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वो करिश्माई पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिला देंगे.
- लेकिन, उनको कम आंकना हक किसी के लिए भारी पड़ गया और वही मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट साबित हुए.
- हर मैच में अपने मास्टरप्लान के लिए जाने जाने वाले आशीष नेहरा का हर दांव उनके सामने उल्टा पड़ गया.
- जिसका नतीजा मैच के रिजल्ट से तो देखा ही जा सकता है.
प्रीति जिंटा ने ऑक्शन में Shashank Singh को गलती से खरीदा
- पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मैदान से लेकर ऑक्शन में काफी एक्टिव रहती हैं. वो नीलामी में खास होमवर्क करते हुए ऑक्शन टेबल पर उतरती हैं. ऐसा उनके करीबियों का मानना है.
- यही कारण है कि प्रीति जिंटा नीलामी में चुनिंदा खिलाड़ियों को ही टारगेट करती हैं जो उनकी लिस्ट में होते हैं. लेकिन, IPL 2024 में दुबई में हुई नीलामी में उनके साथ बड़ा धोखा हो गया था. उन्होंने ऑक्शन में जिस शशांक पर बोली लगाई वह कोई और दूसरा निकला.
- एक जैसे नाम होने की वजह से कन्फ्यूजन पैदा हो गई थी. प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने नीलामी होस्ट कर रही मल्लिका सागर को इस बारे में बताया. लेकिन, उन्होंने प्लेयर के सोल्ड होने पर वापस लेने से इनकार कर दिया.
- जिसके बाद PBKS को शशांक सिंह (Shashank Singh) को अपने साथ जोड़ना पड़ा. वहीं अब इस खिलाड़ी ने गुजरात के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली. प्रीति जिंटा भी जीत के बाद काफी खुश नजर आईं.
- हालांकि पंजाब की मालकिन को इस बात का एहसास हो गया होगा कि बिना काबिलियत देखे किसी खिलाड़ी को जज करना कितना भारी पड़ सकता है.
PBKS के अलावा IPL में शशांक सिंह इन टीमों का भी रह चुके हैं हिस्सा
- 32 साल के शशांक सिंह (Shashank Singh) पहली बार 2017 में आईपीएल का हिस्सा बने थे. तब दिल्ली ने उन्हें खरीदा था. 2019 से 2021 तक राजस्थान रॉयल्स का वह हिस्सा रहे. लेकिन इन दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
- वहीं साल 2022 में इस को खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया था. इस साल भी उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
- साल 2023 में SRH ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया और अन्सोड रहे. जिसके बाद उनकी किस्मत ने पलटी पारी मारी और 2024 की नीलामी में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने शशांक को गलती से खरीद लिया.
- लेकिन इस गलती को उन्होंने सही साबित कर दिया और दिखा दिया कि उनको नजरअंदाज कर बाकी फ्रेंचाइजियों ने जो गलती की उसका नतीजा क्या हो सकता था.