Shardul Thakur की सालों की मेहनत लाई रंग, इंग्लैंड दौरे पर मौका देने को मजबूर हुए कोच-सेलेक्टर्स, जल्द खेलते आएंगे नजर
Published - 17 May 2025, 03:21 PM | Updated - 17 May 2025, 03:34 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। जिसके बाद अब खिलाड़ी को बीसीसीआई ने इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। काफी समय से टीम इंडिया से बाहर रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी की मेहनत अब रंग लाई है, उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। सेलेक्टर्स ने 18 सदस्यों की टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है।
Shardul Thakur की हुई टेस्ट टीम में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड लॉयस के खिलाफ इंडिया ए की टीम में मौका मिला है। खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। उनके घेरलू टूर्नामेंट के साथ ही आईपीएल में शानदार परफॉर्म करने के बाद ऑलराउंडर को इंडिया ए टीम में मौका मिला है। रिपोर्ट्स में दावा किया है कि जो खिलाड़ी इंडिया ए की टीम में अच्छा परफॉर्म करेंगे, उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिलेंगा। ऐसे में शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं।
साल 2023 में Shardul Thakur ने खेला था आखिरी टेस्ट
शार्दुल ठाकुर ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में उन्होंने दोनो पारियों में 26 रन और एक विकेट हासिल किए थे। इसके बाद से वो अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिला है। अब इंग्लैंड सीरीज से पहले उन्हें इंडिया ए टीम में जगह मिल गई है। जहां पर परफॉर्मेंस के दम पर वो टीम इंडिया में भी अपनी वापसी कर सकते हैं।
IPL में Shardul Thakur ने किया कमबैक
शार्दुल ठाकुर आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन बीच टूर्नामेंट में उन्हें ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स में मौका मिला। जहां पर उन्होंने शानदार कमबैक करके दिखाया। खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए थे। इस सीजन अब तक वो 9 मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
इंडिया ए स्क्वॉड में मिला Shardul Thakur को मौका
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
भारत-ए का इंग्लैंड दौरा
पहला मैच: 30 मई-2 जून, कैंटरबरी
दूसरा मैच: 6 जून-9 जून, नॉर्थम्प्टन
इंट्रा स्क्वॉड मैच: 13 जून-16 जून, बेकेनहैम
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट के पहले टेस्ट मे क्या होगी प्लेइंग-11, दिग्गज ने किया खुलासा
Tagged:
Shardul Thakur Gautam Gambhir bcci Ind vs Eng india a ENG A vs IND A