इस बेकसूर खिलाड़ी पर फूटेगा वर्ल्ड कप 2023 की हार का ठीकरा, अब कभी नहीं पहन सकेगा भारत की जर्सी

Published - 21 Nov 2023, 09:24 AM

इस बेकसूर खिलाड़ी पर फूटेगा World Cup 2023 की हार का ठीकरा, अब कभी नहीं पहन सकेगा भारत की जर्सी

World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद टीम इंडिया चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया. मगर कई खिलाड़ी ऐसे भी है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपना ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया.

उसके बावजूद भी फाइनल मिली हार का ठीकरा उन खिलाड़ियों पर फोड़ा जा सकता है. वहीं हम इस रिपोर्ट में आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं कि फाइनल मिली हा का दोषी ठहराकर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. जिसके बाद शायद ही यह प्लेयर दोबारा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए?

World Cup 2023: इस प्लेयर पर फूटेगा भारत की हार ठिकरा

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में मिली हार पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. टीम इंडिया की हार का आकलन किया जा रहा हैं कि फाइनल में कहा चूक रह गई जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने 10 मुकाबले मे शानदार प्रदर्शन किया और सभी मैचों में जीत हासिल की.

मगर जहां खिलाड़ियों के प्रदर्शन करना वहां अपने आप को सेरेंडर कर दिया. जिसका खामियाजा पूरे 140 करोड़ भारतीयों को भुगतना पड़ा. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का नाम सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. इस खिलाड़ी को हार जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. जबकि ठाकुर फाइनल मैच में खेले ही नहीं थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में केवल 3 मैच खेले. जिसमें वह साधारण गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.

भविष्य मुश्किल मिलेगी टीम इंडिया में जगह

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में मिली हार का खामियाजा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भविष्य में भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि वह विश्व कप में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें. बांग्लादेश के खिलाफ तो काफी महंगे साबित हुए जबकि कप्तान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ पूरे ओवर भी नहीं दिए. हाल ही ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया. लेकिन शार्दुल का नाम इस सीरीज में शामिल नहीं किया. वहीं भविष्य में ठाकुर को टीम में जगह पाने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ सकती है.

यह भी पढ़े: 33 साल की उम्र में ही रोहित-अगरकर ने इस खूंखार खिलाड़ी को संन्यास लेने पर किया मजबूर, ले चुका है 294 विकेट

Tagged:

World Cup 2023 indian cricket team Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.