इंडियन टीम के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) इन दिनों अपनी बल्लेबाजी को लेकर खूब चर्चा है। शार्दूल ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए थे। इसके बाद शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में ऑल राउंडर के नजरिए से देखा जाने लगा है। हार्दिक पाण्ड्या (hardik Pandya) के चोटिल होने के चलते टीम इंडिया की ऑल राउंडर की तलाश को शार्दूल अंजाम तक पहुंचाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच शार्दूल ने भी अपनी बल्लेबाजी को लेकर टीम में भूमिका को लेकर चर्चा की है।
"मैं एक जेनविन ऑलराउंडर हूं"- Shardul Thakur
शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) का चयन भारत बनाम वेस्ट इंडीज वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी हो चुका है। इसके लिए ठाकुर टीम के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। साल 2022 में टीम इंडिया की पहली घरेलू सीरीज से पहले शार्दूल ठाकुर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद को शानदार ऑल राउंडर बताया है। शार्दूल ने कहा कि
‘मैं खुद को एक जेनविन ऑलराउंडर मानता हूं. जब भी मुझे मौका मिलता है मैं खुद को साबित करना चाहता हूं. जब भी कोई बल्लेबाज सातवें नंबर पर रनों से योगदान देता है तो यह साझेदारी करने में मदद करता है और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाता है. इससे काफी फर्क पड़ता है. मेरे अंदर बल्लेबाजी करने की प्रतिभा पहले से ही थी. हालांकि बीच में बल्लेबाजी करने का इतना मौका नहीं मिला, खास तौर पर रणजी ट्रॉफी में. जब भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला तो टीम में अन्य गेंदबाजों से मेरी बल्लेबाजी अच्छी थी"
Hardik Pandya से कॉम्प्टीशन पर बोले ये
शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) की बल्लेबाजी की प्रतिभा को देखते हुए उनकी तुलना टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या से की जाने लगी है। इस मसले को लेकर शार्दूल का कहना है कि उनके और हार्दिक के बीच किसी भी प्रकार की प्रतिद्वंद्विता नहीं है। हार्दिक के साथ उनका कॉम्प्टीशन की बात पर शार्दूल का कहना है कि
"हार्दिक जल्दी फिट होकर टीम में लौटेंगे. हम दोनों का बल्लेबाजी करने का तरीका अलग-अलग है. हार्दिक पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. मैं सात या आठ नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, ऐसे में हम दोनों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. मैं उसकी जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. जितना मैं उनको जानता हूं तो उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन ही किया है. वह अपने अनुभव मुझसे साझा करते हैं. मैंने भी ऐसा किया है. सीमित प्रारूप में अगर ज्यादा ऑलराउंडर आ रहे हैं तो यह टीम के लिए अच्छा है."
IND vs WI सीरीज में नजर आएंगे Shardul Thakur
इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो जाएगा। रविवार से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, इस सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद 16 फरवरी से टी-20 मुकाबलों के खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले जाएंगे। दोनों ही सीरीज में में आपको शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) खेलते हुए नजर आ सकते हैं।