शार्दुल ठाकुर ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी कर फिर काटा गदर, 5 छक्के और 9 चौके ठोक 200 की स्ट्राइक रेट से बना डाले इतने रन

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का शानदार प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने एक बार फिर बल्ले से कहर बरपाते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से रणजी ट्रॉफी में इतने रन कूट दिये है.....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 shardul thakur, ranji trophy 2025, team India

Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर का शानदार प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेशक आईपीएल 2025 में उनको   कई खरीददार नहीं मिला। वह टीम इंडिया से भी बाहर हैं। लेकिन इन असफलताओं के बावजूद उनके प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। कभी बल्ले से तो कभी गेंद से वह टीम इंडिया के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्ले से रन बनाए हैं, चौकों-छक्कों की बरसात की है। उनके आक्रमक तरीके से रन बनाने के अंदाजा उनके 200 के स्ट्राइक रेट रन लगाया जा सकता है

शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से मचाया कोहराम

 Shardul Thakur, ranji trophy 2024, Team India

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मेघालय के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए अपना शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन जारी रखा। पहले ठाकुर ने गेंद से कहर बरपाया। उन्होंने दूसरे ओवर में ही शानदार हैट्रिक लेकर मेघालय को हरा दिया। उन्होंने पहले ओवर में 11 ओवर फेंके, जिसमें 4 विकेट लिए और 43 रन दिए। इतना ही नहीं, इसके बाद शार्दुल ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

8वें नंबर पर आकर महज 42 गेंदों पर 84 रन बनाए

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी की। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 42 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में भी शार्दुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। तब रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार बल्लेबाज मुंबई में शामिल थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दो बार मुंबई की इज्जत बचाई। उन्होंने पहली पारी में 51 रन बनाए, जिससे मुंबई 47/7 के स्कोर से उबर पाई।

शार्दुल 2023 में आखिरी बार भारत के लिए खेले

दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 119 रन बनाकर मुंबई को आरामदायक स्कोर तक पहुंचाया। अब मेघालय के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने शानदार खेल दिखाया है और टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के सामने वापसी के लिए अपना दावा पेश किया है। गौरतलब है कि उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। उसके बाद से उन्हें टेस्ट में नहीं चुना गया है। लेकिन पूरी संभावना है कि जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़िए: शाशांक-आशुतोष का सपना सकार, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया! भारत का नया कप्तान

team india Shardul Thakur Ranji Trophy 2024-25