रणजी में शतक लगाने के बाद BCCI पर बुरी तरह भड़के शार्दुल ठाकुर, बोर्ड की इस हरकत पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रणजी में शतक लगाने के बाद BCCI पर बुरी तरह भड़के शार्दुल ठाकुर, बोर्ड की इस हरकत पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेल रहे हैं और जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तमिलनाडु के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में शार्दुल ने शतक लगाकर मुंबई की स्थिति मैच में बेहद मजबूत कर दी है. लेकिन शतक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई (BCCI) को कटघरे में खड़ा कर दिया और बोर्ड रणजी ट्रॉफी में बदलाव की अपील की.

Shardul Thakur की बीसीसीआई से अपील

Shardul thakur Shardul Thakur

3 मार्च को तमिलनाडु के खिलाफ शतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा, "इस साल रणजी के मुकाबलों के बीच मात्र 3 दिन का गैप रखा गया है. हम प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे हैं इसलिए ये गैप पर्याप्त नहीं है. इतने व्यस्त शेड्यूल में खिलाड़ियों के इंजर्ड होने की संभावना अधिक है. 7-8 साल पहले रणजी ट्रॉफी मैचों के बीच 4 से 5 दिन का गैप होता था. ये खिलाड़ियों के फ्रेश होने और हल्की इंजरी में फिट होने के लिए पर्याप्त होता था जो फिलहाल संभव नहीं है. इसलिए बीसीसीआई को अगले साल का शे़ड्यूल बनाते समय मैचों के बीच गैप पर ध्यान देना चाहिए".

मुश्किल परिस्थिति में लगाया शतक

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बेहद मुश्किल परिस्थिति और सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में शतक लगाकर मुंबई की स्थिति मजबूत की. शार्दुल जब बैटिंग करने आए तो टीम 106 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इस ऑलराउंडर 104 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के लगाते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. बता दें कि तमिलनाडु पहली पारी में 146 रन ही बना सकी थी.

IPL में दिखेगा जलवा

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी 20 विश्व कप में उनके चुने जाने की संभावना बेहद कम है. इसलिए उनका जलवा अब सीएसके के लिए IPL 2024 में दिखेगा. हां...अगर शार्दुल आईपीएल में गेंद और बल्ले से करिश्माई प्रदर्शन कर सके तो शायद उनके लिए विश्व कप में चयन की कोई उम्मीद हो.

ये भी पढ़ें- RCB नहीं बल्कि, ये पनौती टीम IPL 2024 में पहली बार बन सकती है चैंपियन, 11 के 11 खिलाड़ी हैं मैच विनर

ये भी पढ़ें - IPL 2024 में सबसे कमजोर साबित होगी ये टीम, 2 मैच भी जीत जाए तो होगी किस्मत, 10वें नंबर पर होना तय!

bcci Ranji trophy Shardul Thakur