'इंग्लैंड में खेलना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, क्योंकि....' 5वें टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर ने भरी हुंकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: प्रैक्टिस मैच में Navdeep Saini बने टीम इंडिया का काल, घातक गेंदबाजी से लगाई विकेटों की झड़ी

पिछले दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को उनके साथियों ने लॉर्ड निकनेम दिया था, जिसके बाद से वह दुनिया भर में इस नाम से फेमस हो गए। आज की तारीक में हर कोई शार्दुल ठाकुर को 'लॉर्ड' के नाम से जानता है। वहीं, हाल ही में BCCI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, शार्दुल ठाकुर ने अपने उपनामों लॉर्ड और बिफ्फी के बारे में खुलासा किया है।

Shardul Thakur ने अपने निकनेम को लेकर किया बड़ा खुलासा

shardul thakur

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शार्दुल ठाकुर ने बताया कि रणजी ट्रॉफी के दिनों में उनके साथी उनको बुल के नाम से पुकारते थे। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब टीम इंडिया के साथी उनको लॉर्ड या बिफी के नाम से पुकारते हैं तो उनको अच्छा लगता है। शार्दुल ने बताया,

 ''मैं किसी भी नाम के साथ खुश हूं। रणजी ट्रॉफी के दिनों से मुझे बुल के नाम से बुलाया जाता रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के बाद लोग मुझे लॉर्ड और बिफी के नाम से जानते हैं। ये दिखाता है कि टीममेट्स मुझे कितना प्यार करते हैं। जब मैं यह सुनता हूं तो अच्छा लगता है।''

Shardul Thakur को इंग्लैंड में गेंदबाजी करना है पसंद

shardul thakur

ठाकुर (Shardul Thakur) ने वीडियो में आगे बताया कि उनको इंग्लैंड में गेंदबाजी करना बहुत पसंद है। वो वहां पर गेंदबाजी करने का खूब आनंद लेते हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज ने बताया,

 ''इंग्लैंड गेंदबाजों के लिए स्वर्ग है। गेंद यहां स्विंग करती है और आप एक स्पैल में कई सारे विकेट हासिल कर सकते हैं। इंग्लैंड मेरे लिए उन पसंदीदा जगहों में से एक हैं, जहां मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है। हमारे पास जो पेस अटैक है, उसमें सभी अच्छा कर रहे हैं।''

शार्दुल ठाकुर ने पिछले साल पहले ही दिखा दिया है कि वह बल्ले और गेंद दोनों से इंग्लैंड की परिस्थितियों में क्या करने में सक्षम है और एजबेस्टन में वें टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

bcci team india indian cricket team Shardul Thakur