विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ ने टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन भी किया. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को विश्व कप 2023 का हिस्सा बनाया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से मेगा इवेंट में निराश किया. अब ऐसा माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम से दूर हो जाएगा.
World Cup 2023 में निराश प्रदर्शन
विश्व कप 2023 के लिए बीसीसीआई सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शार्दुल ठाकुर को भारत के 15 सदस्यीय दल में शामिल किया था. उम्मीद जताई जा रही थी की शार्दुल ठाकुर अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी खासा प्रभावित करेंगे. लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी तो दूर अपनी गेंदबाजी से भी कमाल नहीं कर पाए. अब ऐसा माना जा रहा है कि आगामी सीरीज में शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनका प्रदर्शन भी इसी ओर इशारा कर रहा है.
नहीं कर पाए प्रभावित
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में रोहित शर्मा ने उन्हें तीन मैच में मौका दिया था. अफगानिस्तान के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने अपने स्पेल में 31 रन खर्च कर केवल एक विकेट लिए थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित ने उन्हें मौका दिया, लेकिन उन्होंने अपने स्पेल में 12 रन खर्च कर कोई भी विकेट हासिल नहीं किया. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें मौका दिया गया था लेकिन वह अपने 10 ओवर के स्पेल में 59 रन खर्च कर केवल एक विकेट लेने में कामयाब रहे विश्व कप 2022 में उन्होंने तीन मैच में केवल दो विकेट अपने नाम किया है.
कैसा रहा है करियर
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैच में 305 रनों को अपने नाम किया है और साथ ही 30 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा ठाकुर ने 47 वनडे मैच खेलते हुए 329 रनों के साथ 65 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 25 टी-20 मैच में उन्होंने 33 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ‘उसके पास दिमाग नहीं…’, विराट कोहली के दोस्त ने कर दी एंजलो मैथ्यूज की बेइज्जती, बताया मंदबुद्धि