Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम सबसे मज़ूबत स्थिति में है. अब तक टीम ने कुल 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत हासिल की है. विश्व कप 2023 के लिए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. हालांकि उन्होंने भारतीय टीम के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए टेंशन बन गया है. शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें अंतिम एकादश में भी शामिल नहीं किया जा रहा है.
Rohit Sharma की टेंशन बना ये खिलाड़ी
हम बात कर रहे है टीम इंडिया के मेडियम पेसर शार्दुल ठाकुर की, जिन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि यह खिलाड़ी टीम के लिए अभी तक खासा कमाल नहीं कर पाया है. शार्दुल ठाकुर लगातार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को नराज़ कर रहे हैं. शार्दुल को अभी तक विश्व कप में बल्लेबाज़ी करने का तो मौका नहीं मिला है, लेकिन गेंदबाज़ी में उन्हें भरपूर मौके मिले. हालांकि उनके हाथ निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा.
शार्दुल ठाकुर का हालिया प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर को विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिला था, जहां पर उन्होंने अपनी 6 ओवर गेंदबाजी के दौरान 1 भी विकेट नहीं झटका था. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी वह निराश गेंदबाज़ी करते हुए अपने 2 ओवर के स्पेल में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी शार्दुल अपनी गेंदबाज़ी के दौरान संघर्ष करते दिखे. उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 59 रन खर्च कर केवल 1 विकेट अपने नाम किया था.
अब तक ऐसा रहा है करियर
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 10 टेस्ट मैच में 30 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 47 वनडे में इस खिलाड़ी ने 65 विकेट तो 25 टी-20 खेलते हुए उन्होंने 33 विकेट झटके हैं. हालांकि वह बल्लेबाज़ी में भी ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 305 रन, वनडे में 329 रन जबकि टी-20 में केवल 69 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: धोनी का नाम बदनाम करने पर तुले हैं लोग, मकान-पैसे का लालच देकर किया घिनौना काम
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा