'हार्दिक की अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर कर सकते हैं टीम इंडिया में ऑलराउंडर की कमी पूरी'

author-image
Sonam Gupta
New Update
इंग्लैंड टूर में शामिल इन 5 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर लगा है दांव पर, मिला है आखिरी मौका

इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने रवाना होगी। इस दौरे पर हार्दिक पांड्या को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका मिल सकता है, क्योंकि उन्होंने अपनी बैटिंग एबिलिटी भी दिखाई है। ये कहना है उनके बचपन के कोच दिनेश लाड का। जी हां, उनका मानना है कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में शार्दुल को बतौर ऑलराउंडर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मौका मिल सकता है।

Shardul Thakur को मिल सकता है हार्दिक की जगह मौका

shardul thakur hardik

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल किया गया है। अब शार्दुल के बचपन के कोच दिनेश लाड़ का मानना है कि शार्दुल को हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में बतौर ऑलराउंडर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में दिनेश लाड ने कहा,

"एक कोच के तौर पर मैं चाहता हूं कि शार्दुल ठाकुर को डब्ल्यूटीसी फाइनल में वरीयता दी जाए। इसकी वजह उसका हाल का प्रदर्शन है। वो बल्ले और बॉल दोनों से टीम के लिए योगदान दे सकता है। भारत के लिए ये प्लस प्वॉइंट है कि वो ऑलराउंडर की कमी को पूरा करेगा। लेकिन फिर भी सब कुछ टीम मैनेजमेंट और कोचों पर निर्भर करेगा।"

Shardul Thakur हैं ऑलराउंडर की कतार में

हार्दिक पांड्या चोट लगने के चलते प्रॉपर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे। जिसके चलते वह इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं बन सके हैं। वहीं शार्दुल के कोच का मानना है कि उन्हें काफी टाइम तक मौके मिल सकते हैं, क्योंकि मौजूदा समय में टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी की कतार में केवल Shardul Thakur हैं। उन्होंने आगे कहा कि

"शार्दुल को लंबे समय तक वरीयता मिलेगी क्योंकि भारत में मौजूदा समय में ऑलराउंडरों की कमी है। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे थे लेकिन चोट के कारण अब वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। टीम को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत है और कतार में सिर्फ शार्दुल ठाकुर हैं। लेकिन अच्छा प्रदर्शन कने के लिए उन्हें लंबे समय तक मैच खेलने की जरूरत है।"

शार्दुल ने दबाव झेलना सीख लिया

shardul thakur

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट मैच में Shardul Thakur ने एक बहुत ही अहम 67 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक गेंदबाजी यूनिट के सामने भारत की बल्लेबाजी इकाई कुछ खास नहीं कर सकी थी, तब शार्दुल व वॉशिंगटन सुंदर के बीच हुई साझेदारी ने मैच को बचाए रखा था। वहीं इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम को प्रैक्टिस के लिए अच्छा खासा वक्त मिलने वाला है। कोच ने आगे कहा,

"वर्ल्ड टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले 10-12 दिन का समय है। इसलिए उन्हें प्रैक्टिस और वहां के माहौल में एडजस्ट होने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वो हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई दिक्कत होगी। उसने दबाव को झेलना सीख लिया है। ब्रिस्बेन में उन्होंने टीम को जिताने में मदद की। रोहित की तरह शार्दुल ठाकुर भी नेचुरल तौर पर आक्रामक प्लेयर हैं। लेकिन उन्होंने खुद पर काम किया है और अब ग्राउंड में जमीनी शॉट खेलना शुरू कर दिया है।"

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप कोरोना वायरस