भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। लेकिन जोहानिसबर्ग के मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दाक्षिण अफ्रीका ने मजबूत वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
अब सीरीज निर्णायक मुकाबला केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। यदि भारत सीरीज जीतने में कामयाब होती है, तो विराट कोहली की उपलब्धियों की लिस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
अब यहां ये सवाल भी उठता है कि आखिर सीरीज में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा जा सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुना जा सकता है मैन ऑफ द सीरीज।
1. शार्दूल ठाकुर
अपने लाजवाब प्रदर्शन के चलते शार्दूल को क्रिकेट फैंस लॉर्ड शार्दूल कहते हैं। शार्दूल ने अब तक अपनी धारदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर रखी हैं।
भारत बनाम दाक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टेस्ट सीरीज में उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 7 विकेट झटके थे, इसके बाद दूसरी इनिंग में भी शार्दूल ने एडेन मार्करम का महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। गौरतलब है कि शार्दूल ठाकुर अक्सर लंबी पार्ट्नरशिप को ब्रेक करने के लिए जाने जाते हैं।
मुंबई के शार्दूल को पालघर एक्स्प्रेस के नाम से भी संबोधित किया जाता है। ज्यादा तेज बॉलिंग स्पीड ना होने के चलते भी शार्दूल की गेंद बल्लेबाजों के समझ में नहीं आती है। शार्दूल हवा में गेंद को स्विंग कराने के माहिर हैं, टेस्ट के अलावा क्रिकेट के बाकी फॉर्मैट में भी शार्दूल अपना सिक्का जमा चुके हैं।
2- डीन एलगर
दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर इस सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। एल्गर ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 96 रन नाबाद बना कर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।
इस सीरीज में एल्गर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। एल्गर ने इस सीरीज में साथी बल्लेबाजों के साथ महत्वपूर्ण क्षणों पर अच्छी पार्टनरशिप निभाई है। इसके अलावा एल्गर दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए कप्तान के रूप में भी योगदान दे रहें हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में एलगर ने 71 टेस्ट मैच खेले हैं।
जिसमें उन्होंने 46.82 की शानदार औसत के साथ 4539 रन बनाए हैं। जिसमें 13 शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल हैं। एल्गर को उनके बैटिंग स्टाइल और टेस्ट क्रिकेट में संयम से बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है।
3- के.एल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के. एल राहुल भी मैन ऑफ द सीरीज बनने के रेस में हैं। राहुल भारतीय पारी को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। राहुल ने सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में बेमिसाल 123 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में राहुल ने विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी की और पहली पारी में अर्धशतक भी बनाया।
लिहाजा के.एल राहुल 'मैन ऑफ द सीरीज' के लिए ठोस दावेदारी पेश कर रहे हैं। के. एल राहुल अपने स्टाइलिश और आक्रमक बैटिंग के अंदाज के चलते भारतीय क्रिकेट समर्थकों के फेवरेट हैं। राहुल ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 45 टेस्ट मैच खेले हैं।
जिसमें उन्होंने 2525 रन बनाएं हैं। राहुल का सर्वाधिक निजी स्कोर 199 है, इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर में अब तक 7 शतक और 13 अर्धशतक जमाएं हैं। टेस्ट फॉर्मेट के अलावा राहुल का बल्ला वनडे और टी20 फॉर्मैट में भी खूब चलता है। राहुल टीम में किसी भी स्थान पर बैटिंग कर सकते हैं और विकेटकीपिंग के लिहाज से भी उपयोगी साबित होते हैं।