Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम के गोल्डन बॉय माने जाने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की खूबी यह है कि जब भी उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी जाती है वे उसे बखूबी निभाते हैं और मैच में अपना शत प्रतिशत देते हैं. शायद इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा को उनपर भरोसा है और हर बड़े टूर्नामेंट में उन्हें बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की तरह मौका देते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ मैच मिस करने वाले शार्दुल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वापसी की और शुरुआती ओवरों में अपनी घातक रफ्तार से बांग्लादेशी बल्लेबाज तंजीद हसन (Tanzid Hasan) को वापस पवेलियन भेज दिया. उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.
तंजीद हसन का उखाड़ा फेंका स्टंप्स
बुमराह और सिराज की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले शार्दुल (Shardul Thakur) पहली गेंद से ही खतरनाक नजर आए. उनकी गेंद स्विंग के साथ उछाल भी ले रही थी और उनके इस जाल में बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन फंस गए. शार्दुल की गेंद तंजीद के बल्ले को छूते हुए सीधे उनके विकेट को उड़ा ले गई. महज 13 रन का योगदान देकर उन्हें वापस डगआउट में लौटना पड़ा.
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 15, 2023
फाइनल और विश्व कप में भी होगी शार्दुल से उम्मीद
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से भारतीय टीम को एशिया कप 2023 के फाइनल और इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 में बड़ी उम्मीद रहेगी. टीम ये चाहेगी की गेंदबाजी के साथ साथ वे बल्लेबाजी में भी अपना योगदान करें. शार्दुल बड़े मैचों में प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें आर अश्विन पर वरियता दी गई थी और उन्होंने अपने चयन को अर्धशतक लगाने के साथ ही विकेट लेकर सही साबित किया था.
वनडे में ऐसा रहा है शार्दुल का प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने क्रिकेट करियर में कुछ ऐसे कारनामें किए हैं कि उनका नाम लॉर्ड ठाकुर रख दिया गया है. मुश्किल परिस्थितियों में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी और पार्टनरशीप को तोड़ने के लिए मशहूर इस खिलाड़ी ने वनडे करियर में अबतक 42 मैचों में 62 विकेट लेने के साथ ही एक अर्धशतक लगाते हुए 318 रन भी बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- भुवनेश्वर-चहल की चमकी किस्मत, 4 दिग्गज बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदलाव के साथ घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया