वर्ल्ड कप शुरू होने से सिर्फ 9 दिन पहले BCCI ने सुधारी अपनी बड़ी गलती, टीम के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी को अचानक किया बाहर!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप शुरू होने से सिर्फ 9 दिन पहले BCCI ने सुधारी अपनी बड़ी गलती, टीम के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी को अचानक किया बाहर!

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. आईसीसी के मुताबिक कोई भी टीम 28 सितंबर तक अपने स्कवॉड में बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम में भी बदलाव की संभावना लग रही है. यह बदलाव होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही वनडे सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर. संभावना है कि 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले आखिरी मुकाबले के बाद टीम इंडिया में बदलाव हो सकता है.

इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी

Shardul Thakur Shardul Thakur

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए घोषित टीम इंडिया में शामिल एक खिलाड़ी पर तलवार लटक रही है. वो खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur). एशिया कप में गेंद से प्रभावी रहे शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं. पहले वनडे में शार्दुल ने बिना कोई विकेट लिए 10 ओवर में 78 रन दिए. वहीं दूसरे वनडे में 4 ओवर में 35 रन खर्च करने के बाद भी उन्हें विकेट नहीं मिला. जबकि दूसरे भारतीय गेंदबाजों ने खूब विकेट चटकाएं है. ये निराशाजनक प्रदर्शन शार्दुल के विश्व कप टीम से बाहर होने का कारण बन सकता है.

ये ऑलराउंडर भी हो सकता है बाहर

Axar Patel Axar Patel

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से एक और खिलाड़ी का नाम कट सकता है. ये दूसरे ऑलराउंडर हैं अक्षर पटेल. अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप 2023 में  सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में इंजर्ड हो गए थे. वे रिकवर कर रहे हैं. इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शामिल तो किया गया है लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला है. अगर अक्षर 28 तक रिकवर नहीं कर सके तो वे भी बाहर हो सकते हैं.

अनुभवी खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

R Ashwin R Ashwin

शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल की जगह पर लटक रही तलवार के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की टीम अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की एंट्री हो सकती है. अश्विन इन दोनों खिलाड़ियों में किसी एक की जगह ले सकते हैं. विश्व कप में अश्विन को ध्यान में रखते हुए ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें शामिल किया गया है और दो मैचों में वे 4 विकेट ले चुके हैं. इस तरह उन्होंने अपना दावा मजबूत कर लिया है. बता दें कि अश्विन 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में जगह मिलते ही इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने उगला जहर, बोले- पाक बॉलर्स के सामने कांपते हैं भारतीय बल्लेबाज

ये भी पढे़ं- वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को लगा एक और झटका, तेज गेंदबाज हुआ चोट के चलते 5 महीने के लिए बाहर

team india r ashwin axar patel Shardul Thakur World Cup 2023