जिम्बाब्वे जैसी टीम में भी खेलने लायक नहीं हैं टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी, सेटिंग की वजह से मिल रहा है बार-बार मौका 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जिम्बाब्वे जैसी टीम में भी खेलने लायक नहीं हैं Team India के ये 2 खिलाड़ी, सेटिंग की वजह से मिल रहा है बार-बार मौका 

टीम इंडिया (Team India)में कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन करने के बाद भी लगातार मौके मिलते हैं. वहीं कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी प्रर्याप्त मौका नहीं मिलता है. हाल ही में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप 2023 के लिए और विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India)का ऐलान किया था. टीम इंडिया के स्क्वाड में दो ऐसे खिलाड़ियों को बार-बार मौका मिल रहा है, जो अपनी प्रदर्शन से अभी तक प्रभावित नहीं कर सके लेकिन इन 2 खिलाड़ियों को बार बार मौका मिल रहा है.

इन दो खिलाड़ियों को मिल रहा है बार बार मौका

Team India - 2023-09-09T115254.577

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के मेडियम पेसर शार्दुल ठाकुर और फिरकी गेंदबाज़ अक्षर पटेल की, जिन्हें बार-बार मौका मिल रहा है. इन दो खिलाड़ियो को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी मौका मिला. इसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़, वनडे और 5 मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ के लिए भी इन खिलाड़ियों को मौका दिया गया. लेकिन ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को साबित नहीं कर पा रहे हैं. बावजूद इसके शार्दुल और अक्षर को बार-बार मौका दिया जा रहा है.

खराब रहा था आईपीएल सीज़न

Team India - 2023-09-09T115317.534

दोनों खिलाडियों का आईपीएल 2023 औसतन रहा था. शार्दुल ठाकुर ने केकेआर की ओर से खेलते हुए 11 मैच में 14.13 की औसत के साथ 113 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने केवल 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. वहीं अक्षर पटेल की बात करें तो उन्होंने 14 मैच में 283 रन बनाने के साथ-साथ केवल 11 विकेट हासिल किया था. इसके बाद भी इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India)में लगातार मौके मिल रहे हैं.

अब तक ऐसा है दोनों खिलाड़ियों का करियर

Team India - 2023-09-09T115401.717

शार्दुल ठाकुर ने 10 टेस्ट मैच में 30 विकेट चटकाएं हैं, जबकि 305 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 40 वनडे में उनके नाम 59 विकेट दर्ज है. वहीं 25 टी-20 में उन्होंने 33 बल्लेबाज़ो को अपना निशाना बनाया है. इसके अलावा अक्षर की बात करों तो उन्होंने 12 टेस्ट मैच में 50 विकेट, जबकि 52 वनडे मैच में 58 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 45 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 39 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india axar patel Shardul Thakur