'यदि मुझे किसी ने OUT करके किस किया होता तो...' Shane Watson ने क्रुणाल के सेंड-ऑफ के लिए मजे

Published - 29 Apr 2022, 06:17 AM

IPL 2022

Shane Watson: दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने हाल ही में साल 2015 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान वहाब रियाज (Wahab Riaz) के खिलाफ हुए अपने बैटल को लेकर बातचीत की। दरअसल, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में क्रुणाल ने कीरोन को आउट कर करने के बाद उन्हे किस किया। जिसके बाद वॉट्सन (Shane Watson) से यह सवाल पूछा गया कि अगर वहाब ने उन्हें उस वर्ल्ड कप मैच में आउट करने के बाद भी ऐसा ही किया होता तो उनका क्या रिएक्शन होता।

Shane Watson ने क्रुणाल के के सेंड-ऑफ पर दिया बड़ा बयान

shane watson

24 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में क्रुणाल पांड्या ने कीरोन पोलार्ड को आउट कर करने के बाद उन्हे किस किया। जिसके बाद वॉटसन से यह सवाल पूछा गया कि अगर वहाब ने उन्हें उस वर्ल्ड कप मैच में आउट करने के बाद भी ऐसा ही किया होता तो उनका क्या रिएक्शन होता। इसके जवाब में शेन वॉटसन ने कहा,

"मैच में जो कुछ हुआ था उसके बाद किसी भी हाल में वहाब रियाज मुझे मेरे सिर पर किस नहीं करने वाले थे। यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला था और हमारी बैटल काफी बड़ी थी। उस समय भी उनके पास इमोशन थे जो अब तक नहीं बदले हैं। यदि किसी ने मेरे साथ ऐसा किया होता तो भले ही वह मेरा अच्छा दोस्त ही क्यों ना होता मुझे खुद को संभालने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ती। यह घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। वहाब रियाज के लिए बड़ी प्रतिक्रिया थी क्योंकि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैंने उन्हें स्लेज किया था। उस मैच में मुझे जो भी मिला था वह सब मैं डिजर्व करता था।"

36 रनों से हराया था मुंबई को लखनऊ को

LSG in point table

रविवार यानि 24 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 37 वां लीग मैच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 169 रनों का टारगेट दिया। जिसके बाद मुंबई 132 रन ही बना पाई। मुंबई इंडियंस ने 36 रनों से ये मैच हारा। इस मैच में लखनऊ के हरफनमौला क्रुणाल पांड्या ने मुंबई के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को 19 रनों में आउट किया।

Tagged:

IPL 2022 Kieron pollard Krunal Pandya MI VS LSG
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर