"ऑस्ट्रेलिया में वही बुमराह की कमी पूरी करेगा", शेन वॉटसन ने इस तूफ़ानी गेंदबाज को बताया जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"ऑस्ट्रेलिया में वही बुमराह की कमी पूरी करेगा", शेन वॉटसन ने इस तूफ़ानी गेंदबाज को बताया जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल जस्सी स्ट्रैस फ्रैक्चर के चलते टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. जिनके विश्व कप खेलने पर संदेह बना हुआ है. हालाकि बीसीसीआई की तरफ से अंतिम समय तक इंतजार किया जा रहा है कि वो शायद अपनी इंजरी से रिकवर हो जाए. लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अगर बुमराह विश्व कप से बाहर होते है तो टीम इंडिया को कितना नुकसान हो सकता है. इस पर शेन वॉटसन अपनी राय साझा करते हुए टीम इंडिया के लिए जसप्रीत का रिप्लेसमेंट सुझाया है।

Shane Watson ने जसप्रीत बुमराह ने रिप्लेसमेंट पर दिया बयान

Shane Watson picks top 5 T20 bowlers Shane Watson

आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए। यह स्पष्ट नहीं है कि बुमराह 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, अगर बुमरा नहीं खेलते है वाकई रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ा झटका लेगेगा. साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज को तवज्जो दी है, शेन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में सिराज ही है जो जसप्रीत की कमी को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा,

"यह वास्तव में चिंता का विषय है (भारत के पास तेज रफ्तार का गेंदबाज नहीं होना) और इसलिए यदि बुमराह टीम में नहीं होते हैं तो फिर सिराज अच्छा विकल्प होगा. स्पिनर अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल दुनिया में किसी भी तरह की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन बुमराह के बिना तेज गेंदबाज क्या आखिरी ओवरों में दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. विरोधी टीम भारत की इस कमजोरी का फायदा उठाने का प्रयास करेंगी."

केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर भी बोले शेन वॉटसन

publive-image

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग में फ्लॉप होने को लेकर फैंस के निशाने पर बने हुए है. लोकेश राहुल एशिया कप में पारी शुरूआत करते हुए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में 1 और 28 रन ही बना पाए. जबकि सेमीफानल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 6 रन ही बना सके.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचौं की टी20 सीरीज में भी राहुल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर शेन वॉटसन (Shane Watson) का ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा "केएल राहुल अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करते हैं जब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता."

kl rahul jaspreet bumrah shane watson T20 World Cup 2022