मौत के 6 दिन बाद हमवतन पहुंचा Shane Warne का पार्थिव शरीर, ऑस्ट्रेलियाई झंडे में लिपटा था ताबूत

Published - 10 Mar 2022, 01:20 PM

shane warne body returns home to australia from thailand after 6 days of his death

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन को पूरे 6 दिन हो चुके हैं. लेकिन, अभी तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. बीते हफ्ते शुक्रवार की शाम अचानक से उनके मौत की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था. परिवार ही नहीं फैंस भी उनके मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. अभी कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी उनकी मौत पर हैरानी जता रहे हैं. वहीं 6 दिन बाद शेन वॉर्न (Shane Warne) का पार्थिव शरीर अब ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है.

मेलबर्न पहुंचा दिवंगत खिलाड़ी का पार्थिव शरीर

 shane warne body returns australia

दरअसल ऑस्ट्रेलिया दिवंगत क्रिकेटर अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने थाईलैंड पहुंचे हुए थे. लेकिन, यहां पहुंचे उनको 24 घंटे ही हुए थे कि अगले दिन उनकी मौत की खबर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है. इसके बाद थाईलैंड पुलिस उनकी मौत से जुड़े सभी कारणों का पता लगा रही थी. इन प्रक्रियाओं के बाद पूरे 6 दिन बाद उनका पार्थिव शरीर हमवतन ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है.

4 मार्च को थाईलैंड के को समुई के एक विला में उनकी मौत हुई थी. जिसके बाद तमाम मेडिकल जांच और कागजी कार्रवाई के बाद शेन वॉर्न (Shane Warne) के पार्थिव शरीर अपने देश तिरंगे में लिपटकर पहुचा है. एक प्राइवेट जेट में ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार खिलाड़ी को थाईलैंड से मेलबर्न लाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की माने तो उनका पार्थिव शरीर मेलबर्न के एसेनडन नोर्थ एयरपोर्ट (Essendon North airport) पर पहुंच चुका है.

ऑस्ट्रेलियाई झंडे में लिपटा था ताबूत

 shane warne

बताया जा रहा है कि दिवंगत खिलाड़ी का मृत शरीर ऑस्ट्रेलियाई झंडे में लिपटा हुआ था और उन्हें ताबूत में मेलबर्न लाया गया है. जानकारी की माने तो बैंकॉक से इस Dassault Falcon 7X जेट ने उड़ान भरी थी और 8 घंटे में ये मेलबर्न पहुंचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार वाले ही देख पाएंगे और उन्होंने ही एक निजी स्मारक का आयोजन किया है.

वहीं प्रशंसक भी स्पिन किंग शेन वॉर्न (Shane Warne) को 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में अंतिम बार देख सकेंगे. यहां राजकीय सम्मान के साथ उनको आखिरी विदाई दी जाएगी. बता दें कि अटोप्सी रिपोर्ट के जरिए ये खुलासा हुआ था कि संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने के बाद नेचुरल तरीके से उनकी मौत हुई थी.