विश्व के सबसे सफलतम गेंदबाज़ों में में से एक शेन वॉर्न (Shane Warne) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का निधन 4 मार्च शुक्रवार को थाईलैंड में हुआ. इनकी मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. इस खबर को सुन पूरा क्रिकेट जगत सदमे में आ रखा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने वॉर्न (Shane Warne) के जाने पर एक बड़ा बयान दिया है. वह इनके निधन से काफी परेशान है.
Shane Warne को लेकर कही बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस समय टीम के साथ पाकिस्तान में है, और कराची में दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे है. शनिवार 12 मार्च यानी आज दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले पैट कमिंस ने कहा कि शेन वॉर्न (Shane Warne) के जाने की बात पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह टीम में सबके फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक थे. पैट कमिंस ने कहा कि,
"किसी को यकीन नहीं हो रहा है. हमने वॉर्नी से जुड़े कई किस्से सुनाए. वह हम सभी के हीरो थे और सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक." इसी के साथ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्वीपसन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं. जो शेन वॉर्न की तरह ही लेग स्पिन गेंदबाज़ हैं. वह भी वॉर्नी की तरह लेग स्पिनर है और उसका अनुसरण करने की कोशिश करेगा."
30 मार्च को दी जाएगी अंतिम विदाई
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) का पार्थिव शरीर थाईलैंड से ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को लाया जा चुका है. ग़ौरतलब है कि उनके निजी अंतिम संसकार के बाद 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अंतिम विदाई दी जाएगी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सभी दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) भी वॉर्न की अंतिम विदाई का हिस्सा होंगे. वह आईपीएल छोड़कर वॉर्न की श्रद्धांजलि सभा का हिस्सा बनेंगे. वॉर्नर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के कुछ शुरुआती मुकाबले मिस करेंगे.
इसके अलावा बता दें कि शेन वॉर्न अपने 3 दोस्तों के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मानाने गए थे. जहां कोह समुई आइलैंड पर अपने विला के एक कमरे में उनकी दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई. वॉर्न बेसुध हालत में अपने कमरे में पाए गए थे. उनकी मौत की पुष्टी उनके मैनेजमेंट ने की थी.