Shane Warne ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्शन पर उठाए सवाल, बोले- स्टीव स्मिथ टी20 खेलने लायक नहीं
Published - 13 Mar 2024, 07:01 AM

T20 World Cup 2021 के 26वें मैच में शनिवार को इंग्लैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस पर शेन वॉर्न (Shane Warne) का गुस्सा फूट पड़ा है. पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ढेर हो गए. इंग्लैंड ने इसके जवाब में 11.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया. इस मैच में ओवरऑल कंगारू खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. जिसे लेकर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने कुछ खिलाड़ियों को टारगेट भी किया है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जमकर भड़के शेन वॉर्न, टीम के सेलेक्शन पर भी उठाए सवाल
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने सिर्फ 44 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा एक भी बल्लेबाज 10-20 से ज्यादा रन नहीं बना सका. डेविड वॉर्नर (1), स्टीव स्मिथ (1) और ग्लेन मैक्सवेल (6) रन बनाकर आउट हो गए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हो रही है. इसी बीच शनिवार को ही टीम के पूर्व लेग स्पिनर ने भी खराब बल्लेबाजी निशाना साधा और जमकर लताड़ भी लगाई.
शेन वॉर्न (Shane Warne) ने स्मिथ को तो टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में ना शामिल करने तक की सलाह दे. उनका कहना है कि, स्मिथ टी-20 फॉर्मेट में खेलने के लायक ही नहीं है. इस मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का गुस्सा पूर्व लेग स्पिनर ने सोशल मीडिया के जरिए निकाला. उन्होंने मार्श को टीम में ना शामिल करने पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. तो वहीं मैक्सवेल को लेकर भी एक बड़ी बात कह दी है.
स्टीव स्मिथ टी20 फॉर्मेट में खेलने लायक नहीं हैं- Shane Warne
30 अक्टूबर की रात अरने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए शेन वॉर्न (Shane Warne) ने लिखा,
'ऑस्ट्रेलिया की ओर से निराशाजनक सेलेक्शन. मिशेल मार्श को बाहर रखा और ग्लेन मैक्सवेल को पावरप्ले में बल्लेबाजी के लिए भेजा. (मैक्सवेल को हमेशा पावरप्ले के बाद बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए). मार्कस स्टोयनिस को बल्लेबाजी के लिए जाना चाहिए था. ऑस्ट्रेलियाई टीम की खराब रणनीति. मैं स्मिथ को खेलते देखना पसंद करता हूं. लेकिन, उन्हें टी20 टीम में नहीं होना चाहिए. स्मिथ टी-20 खेलने लायक नहीं है. उनकी जगह मार्श को होना चाहिए था.'
इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने सलाह देते हुए लिखा,
'हेजलवुड और पैट कमिंस को नई गेंद से गेंदबाजी करनी चाहिए. मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा को बीच के साथ-साथ अंत में गेंदबाजी करनी चाहिए. क्योंकि जेसन रॉय और जोस बटलर टॉप ऑर्डर में काफी विस्फोटक होते हैं.'
View this post on Instagram
Tagged:
Shane Warne ENG vs AUS t20 World Cup 2021 T20 World Cup 2021 steve smith