Shane Warne ने सचिन को कभी नहीं माना महान बल्लेबाज, जानिए किस खिलाड़ी को मानते थे बेस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shane Warne And Sachin Tendulkar

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिवंगत स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) 4 मार्च 2022 को दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। थाईलैंड में दोस्तों एक साथ छुट्टियां मनाने के दौरान 52 वर्षीय शेन वॉर्न को दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उनका निधन हो गया। उनके चले जाने से क्रिकेट जगत में शोक की लहर थी, क्योंकि खेल के प्रति उनके समर्पण और साथी खिलाड़ियों के साथ उनकी कई मजेदार यादें थी। शेन वॉर्न (Shane Warne) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 90 के दशक में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाते हैं, दोनों दिग्गजों के बीच कभी भी दोस्ती का संबंध नहीं हुआ।

Shane Warne के टॉप 5 बल्लेबाजों में सचिन का नाम नहीं

Trending news: Shane Warne Death News: Sachin Tendulkar was out... Legendary spinner Shane Warne always regretted this - Hindustan News Hub

इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को शेन वॉर्न ने कभी महान बल्लेबाजों की श्रेणी में नही रखा। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैचों में लोगों को शेन वॉर्न (Shane Warne) और सचिन तेंदुलकर का मुकाबला देखने की ज्यादा दिलचस्पी हुआ करती थी। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने खेल में निपुण थे।

जिसके चलते दोनों के बीच मैदान में कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी। हाल में फॉक्स क्रिकेट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में शेन टेस्ट फॉर्मेट के 5 महान बल्लेबाजों का नाम लेते हुए नजर आ रहें हैं। उन्होंने इस लिस्ट में 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं किया है।

Shane Warne के टॉप 5 महान बल्लेबाज

shane warne

फॉक्स क्रिकेट एक इस वीडियो के अनुसार शेन वॉर्न (Shane Warne) ने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले अपने हमवतन खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को नंबर-1 पर रखा है। शेन का मानना है कि स्मिथ ने कठिन परिस्थितियों में रन बनाए हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रखा था। इसके बाद केन विलियमसन, विराट कोहली (Virat Kohli) और मार्नस लाबुशेन को शेन वॉर्न महान खिलाड़ी मानते थे।

Sachin Tendulkar का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

mcc

इसके साथ ही आपको बता दें कि आंकडों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी नहीं कर सकता है। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं। जिसके बारे में कोई भी खिलाड़ी कल्पना भी नहीं कर सकता है।

अगर बात की जाए टेस्ट फॉर्मेट की तो सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 18,426 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 51 शतक जड़े हैं। इसके अलावा वनडे में भी सचिन ने 15,921 रन बनाते हुए 49 शतक जड़े हैं। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर वनडे इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज थे।

sachin tendulkar Shane Warne Shane Warne Death