स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न (Shane warene) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की पोल खोली है. पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का मैच फिक्सिंग से पुराना नाता रहा है. कई बार देखा गया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी चंद पैसों के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर देते हैं. क्योंकि पाकिस्तान में भी इड़िया की तरह क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. शेन वार्न ने एक मैच फिक्सिंग (Match fixing) का खुलासा करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी पर निशाना साधा है.
Shane Warne ने पाक खिलाड़ी पर लगाया रिश्वत का आरोप
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane warene) ने पाकिस्तान के कप्तान सलीम मलिक (Salim Malik) पर रिश्वत का आरोप लगाया है. दरअसल, साल 1994 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी. जिस दौरान उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रिश्वत का ऑफर दिया गया था. टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्हें 2 लाख 76 हजार डॉलर की रिश्वत की पेशकश की गई. उन्होंने दावा किया है कि पाक के कप्तान से गुजारिस की वो वाइड बॉल डाल दें, नहीं तो पाकिस्तान के अंदर उनके घरों को जला दिया जाएगा. इन सब बातों का जिक्र शेन वॉर्न ने अमेजन प्राइम पर आने वाली डॉक्यूमेंट्री में किया है.
शेन वॉर्न (Shane warene) ने पाकिस्तान के कप्तान सलीम मलिक से मिले. और मैच के बारे में बातें करने लगे. शेन वॉर्न को भरोसा था कि वो इस मैच को जीत जाएंगे. सलीम मलिक ने वॉर्न से कहा कि हम हार नहीं सकते. अगर पाकिस्तान अपने ही घर में ये सीरीज हार गया तो पाकिस्तानी आवाम उनका जीना मुहाल कर देगी, हमारे घरों को आग के हवाले कर दिया जाएगा. इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलीम मलिक उन्हें रिश्वत देने की पेशकश कर डाली.
मैच फिक्सिंग में पहले भी फंस चुके हैं कई पाक खिलाड़ी
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ियों का मैच फिक्सिंग से पुराना नाता है. पाकिस्तानी खिलाड़ी चंद पैसों के लिए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर देते हैं. क्योंकि पाकिस्तान में भी इड़िया की तरह क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. नॉर्दन के बल्लेबाज जीशान मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत प्रारंभिक रूप से निलंबित किया था.
ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी ने मैच फिक्सिंग के आरोप में नासिर जमशेद पाक क्रिकेटर को बुकी के साथ गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि जमशेद भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित किया. मैच फिक्सिंग के मामले पाकिस्तान खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट है. जो खेल के दौरान अपनी जमीर को बैच देते है.