IPL 2024 के पहले मुंबई इंडियंस में बड़ा बदलाव, 150 KMPH की रफ्तार वाले दिग्गज ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ

Published - 18 Oct 2023, 12:57 PM

W,W,W,W..., इस खिलाड़ी को IPL 2024 में रिटेन कर मुंबई इंडियंस ने लिया सही फैसला, अब विजय हजारे ट्रॉफ...

Mumbai Indians: विश्व कप 2023 के बीच लीग क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से एक बड़ी खबर आई है. IPL 2024 से पहले फ्रेंचाइजी से एक ऐसे शख्स ने विदाई ले ली है जिसका इसकी सफलता में बहुत ही बड़ा योगदान रहा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खुद ही अपने एक्स अकाउंट के जरिए इस दिग्गज के फ्रेंचाइजी से अलग होने की जानकारी दी है.

4 बार चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ने ली विदाई

Shane Bond
Shane Bond

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 4 बार IPL का चैंपियन बनाने वाले गेंदबाजी कोच शेन बांड (Shane Bond) ने अगले सीजन से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आईपीएल के साथ ही उन्होंने यूएई टी 20 लीग के मुंबई इंडियंस अमीरात के हेड कोच पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह श्रीलंका के लसिथ मलिंंगा अब टीम के गेंदबाजी कोच होंगे. एमआई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बांड को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया है.

9 साल, 4 ट्रॉफी, अनगिनत उपलब्धियां

Mumbai Indians-Shane Bond
Mumbai Indians-Shane Bond

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से शेन बांड (Shane Bond) गेंदबाजी कोच के रुप में 2015 में जुड़े थे. उनका इस फ्रेंचाइजी के साथ 8 साल तक कांट्रैक्ट रहा. इन 8 साल के अंदर उन्होंने 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को चैंपियन बनाया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरे बन चुके जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को निखारने में भी बड़ी भूमिका निभाई. IPL 2023 में युवा आकाश माधवाल की करिश्माई गेंदबाजी में भी बांड का योगदान रहा. किसी खिलाड़ी को संवाराना और सुपरस्टार बना देना कोच की बड़ी उपलब्धि होती है और बांड के खाते में मुंबई के साथ ऐसी अनेकों उपलब्धियां हैं.

भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

Shane Bond
Shane Bond

गेंदबाजी कोच का पद छोड़ने के बाद शेन बांड (Shane Bond) ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि, 'पिछले 9 सीजन मैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) परिवार का हिस्सा रहा. इसके लिए अंबानी परिवार का धन्यवाद. टीम के साथ काम करते हुए बेहतरीन अनुभव मिले जो हमेशा साथ रहेंगे. कार्यकाल के दौरान कई महान खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिला. उन सभी की कमी खलेगी. टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

अख्तर, ली था शेन बांड का रुतबा

Shane Bond
Shane Bond

क्रिकेट में जब भी तेज गेंदबाजों की बात होती है शोएब अख्तर और ब्रेट ली की बात होती है लेकिन उसी दौर में शेन बांड भी थे जो 150 की स्पीड से गेंद फेंका करते थे और इस गेंदबाज के सामने आने से दुनिया का कोई भी बल्लेबाज डरता था. बांड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी प्रभावी रहे वो भी तब जब ऑस्ट्रेलियाई टीम में पोटिंग, हेडन और बेवन जैसे खिलाड़ी थे.

चोटों की वजह से शेन बांड (Shane Bond) का करियर लंबा नहीं रहा लेकिन वे जितना भी खेले टॉप और खतरनाक गेंदबाज के तौर पर खेले. 2001 से 2010 के बीच इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने 18 टेस्ट में 87, 82 वनडे में 147 और 20 टी 20 में 25 विकेट झटके थे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से अलग होने के बाद उन्होंने अभी अपने भविष्य की योजना का खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बीच आई बड़ी खुशखबरी, टीम में अचानक हुई विस्फोटक ऑलराउंडर की एंट्री, 200 गुना बढ़ गई ताकत

Tagged:

Mumbai Indians Shane Bond IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.