Mumbai Indians: विश्व कप 2023 के बीच लीग क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से एक बड़ी खबर आई है. IPL 2024 से पहले फ्रेंचाइजी से एक ऐसे शख्स ने विदाई ले ली है जिसका इसकी सफलता में बहुत ही बड़ा योगदान रहा है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खुद ही अपने एक्स अकाउंट के जरिए इस दिग्गज के फ्रेंचाइजी से अलग होने की जानकारी दी है.
4 बार चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ने ली विदाई
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 4 बार IPL का चैंपियन बनाने वाले गेंदबाजी कोच शेन बांड (Shane Bond) ने अगले सीजन से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आईपीएल के साथ ही उन्होंने यूएई टी 20 लीग के मुंबई इंडियंस अमीरात के हेड कोच पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह श्रीलंका के लसिथ मलिंंगा अब टीम के गेंदबाजी कोच होंगे. एमआई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बांड को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया है.
9 साल, 4 ट्रॉफी, अनगिनत उपलब्धियां
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से शेन बांड (Shane Bond) गेंदबाजी कोच के रुप में 2015 में जुड़े थे. उनका इस फ्रेंचाइजी के साथ 8 साल तक कांट्रैक्ट रहा. इन 8 साल के अंदर उन्होंने 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को चैंपियन बनाया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरे बन चुके जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को निखारने में भी बड़ी भूमिका निभाई. IPL 2023 में युवा आकाश माधवाल की करिश्माई गेंदबाजी में भी बांड का योगदान रहा. किसी खिलाड़ी को संवाराना और सुपरस्टार बना देना कोच की बड़ी उपलब्धि होती है और बांड के खाते में मुंबई के साथ ऐसी अनेकों उपलब्धियां हैं.
भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
गेंदबाजी कोच का पद छोड़ने के बाद शेन बांड (Shane Bond) ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि, 'पिछले 9 सीजन मैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) परिवार का हिस्सा रहा. इसके लिए अंबानी परिवार का धन्यवाद. टीम के साथ काम करते हुए बेहतरीन अनुभव मिले जो हमेशा साथ रहेंगे. कार्यकाल के दौरान कई महान खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिला. उन सभी की कमी खलेगी. टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
अख्तर, ली था शेन बांड का रुतबा
क्रिकेट में जब भी तेज गेंदबाजों की बात होती है शोएब अख्तर और ब्रेट ली की बात होती है लेकिन उसी दौर में शेन बांड भी थे जो 150 की स्पीड से गेंद फेंका करते थे और इस गेंदबाज के सामने आने से दुनिया का कोई भी बल्लेबाज डरता था. बांड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी प्रभावी रहे वो भी तब जब ऑस्ट्रेलियाई टीम में पोटिंग, हेडन और बेवन जैसे खिलाड़ी थे.
चोटों की वजह से शेन बांड (Shane Bond) का करियर लंबा नहीं रहा लेकिन वे जितना भी खेले टॉप और खतरनाक गेंदबाज के तौर पर खेले. 2001 से 2010 के बीच इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने 18 टेस्ट में 87, 82 वनडे में 147 और 20 टी 20 में 25 विकेट झटके थे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से अलग होने के बाद उन्होंने अभी अपने भविष्य की योजना का खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बीच आई बड़ी खुशखबरी, टीम में अचानक हुई विस्फोटक ऑलराउंडर की एंट्री, 200 गुना बढ़ गई ताकत