क्रिकेट के मैदान पर एक खिलाड़ी अपनी भूमिका को बखूबी निभाता है। वो पूरी कोशिश करता है कि उससे किसी भी तरह की कमी ना रह जाए। यहां तक कि वो हरसम्भव प्रयास करता है कि उसकी टीम को जीत ही मिले।ऐसे में बहुत ही कम मौके होते हैं कि किसी खिलाड़ी को एक साथ दो भूमिकाएँ निभाने का मौका मिल जाए। कुछ ऐसा ही न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड (Shane Bond) के साथ हुआ है। जिन्हें यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये NEW ZEALAND क्रिकेट टीम के चौथे कोच के रूप में नियुक्त किया गया।
दो महीने में दो अलग टीमों को कोचिंग देंगे Shane Bond
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज Shane Bond को टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए कीवी टीम के चौथे कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे ठीक पहले वह आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के मैचों के लिए मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि बांड टी20 विश्वकप के बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये भी न्यूजीलैंड टीम के साथ ही रहेंगे।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड का कहना है कि शेन बांड के अनुभव का टीम को बहुत फायदा मिलेगा। बांड इससे पहले 2012-2015 तक न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में भी उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाई थी। साथ ही न्यूजीलैंड-ए टीम के साथ भी वो काम कर चुके हैं, जिसके बाद 2015 विश्वकप के बाद वह इस पद से रिटायर हो गए।
आईपीएल का अनुभव NEW ZEALAND टीम के काम आएगा : गैरी स्टीड
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज Shane Bond के होने से टीम के गेंदबाजों के साथ वो अतिरिक्त मेहनत कर सकेंगे। वो टी20 विश्व कप से ठीक पहले यूएई में आईपीएल का हिस्सा होंगे। स्टीड का कहना है कि बांड का यह अनुभव हमारे तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को फायदा पहुंचा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि Shane Bond न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ काफी समय से काम कर रहे हैं। ऐसे में वो ज्यादातर खिलाड़ियों को निजी तौर पर जानते हैं। इस वजह से टी20 विश्व कप में उनसे खिलाड़ियों को काफी सीखने को मिलेगा। बता दें कि बांड ने न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट, 82 वनडे और 20 टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 259 विकेट लिए हैं।