बांग्लादेश टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपनी टीम के लिए हमेशा अच्छा करते हुए दिखाई देते हैं. वह अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद से अक्सर अच्छा योगदान करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में अब शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही T20I सीरीज़ के पहले मुकाबले में एक विश्व रिकॉर्ड बना डाला है. हालांकि शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में मेज़बान टीम ने अफगानिस्तान को 61 रन की करारी शिखस्त दी.
AFG के खिलाफ Shakib Al Hasan ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस समय बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 2 मैचों की T20I सीरीज़ खेली जा रही है, जिसकी मेज़बानी बांग्लादेश कर रहा है. शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
दरअसल, शाकिब अल हसन अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा डॉट गेंद डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस कीर्तिमान को हासिल करते हुए शाकिब ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा है. इससे पहले ये बेहतरीन रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम था, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा डॉट बॉल डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड T20I में शाकिब ने अपने नाम दर्ज करवा लिया है.
आपको सुनकर ताज्जुब होगा कि बांग्लादेश के इस हरफनमौला खिलाड़ी (Shakib Al Hasan) ने अब तक T20I क्रिकेट में 832 डॉट बॉल डाली है, जोकि अविश्वसनीय है. वहीं इसके अलावा अगर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ पहले T20I में इनकी गेंदबाज़ी की बात करें तो, शाकिब ने मेहमान टीम के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं.
कुछ ऐसा रहा पहले T20I का हाल
बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए पहले T20I मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते बांग्लादेश ने बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन लगाए. लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए इस मैच में सर्वाधिक 60 रन बनाए. वहीं अफ़ग़ानिस्तान की ओर से फज़लहक फारुकी और अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 2-2 चटकाए जबकि कप्तान राशिद खान ने भी 1 विकेट लिया.
इसके जवाब में मेहमान टीम अफ़ग़ानिस्तान कुछ ज़्यादा खास नहीं कर पाई, वे 20 ओवर खेलने में भी नाकाम रहे. 17.4 ओवर में ही अफ़ग़ानिस्तान की टीम 94 रन पर ऑल ऑउट हो गई. जिसके चलते बांग्लादेश सीरीज़ का पहला T20I मुकाबला 61 रन से जीत गई. बांग्लादेश की ओर से गेंदबाज़ी में सबसे अच्छा प्रदर्शन नासुम अहमद ने किया, उन्होंने 4 ओवर में केवल 10 रन देकर 4 विकेट झटकाए जबकि शोरीफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए वहीं हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.