Shaheen Afridi के शौक को लेकर ससुर Shahid Afridi ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपने मुल्क के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के दामाद है। पारिवारिक रिश्ते के अलावा इन दोनों शख्सियतों के बीच क्रिकेट का भी रिश्ता है। शाहिद अफरीदी अक्सर मौजूदा समय की क्रिकेट और खिलाड़ियों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें सीजन के फाइनल से पहले शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन अफरीदी की एक आदत के बारे में खुलासा किया है।

Shaheen Afridi की इस आदत पर बोले शाहिद

shaheen afridi

पाकिस्तान सुपर लीग का इस साल का सीजन बेहद धमाकेदार रहा है। लेकिन अब ये टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अब फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स का सामना मुल्तान सुल्तांस के साथ होने वाला है। शाहीन अफरीदी इस लीग में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हैं। अब फाइनल के इस बड़े मुकाबले से पहले उनके ससुर शाहिद अफरीदी ने शाहीन को लेकर कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करने का बहुत शौक है। एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने कहा कि

“ये जितने भी फास्ट बॉलर होते हैं ना इन्हें बैटिंग बहुत पसंद होती है। चाहे वो वकार यूनिस हों या शोएब अख्तर हों, इन सभी को बैटिंग करने का बहुत शौंक था। शाहीन को भी बैटिंग करने का बहुत शौंक है। अच्छी बात है बैटिंग का शौंक होना चाहिए। ये उस लड़के के लिए एक सबक भी था, ये सबक उस बच्चे के लिए भी सबक था जिसने छक्के खाए थे। उसने उससे पहले दो इतनी अच्छी यॉर्कर्स डाली थी आप अपना प्लान क्यों बदल रहे हो।”

Shaheen Afridi बल्लेबाजी में दिखा चुके है दम

Shaheen Afridi के शौक को लेकर ससुर Shahid Afridi ने किया बड़ा खुलासा

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) PSL 2022 में अपने बल्ले से आतिशी पारी भी खेल चुके हैं। इस गेंदबाज ने पेशावर जालमी के खिलाफ खेले गए मुकाबले के आखिरी ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़ दिए थे। शाहीन ने 20 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 39 रन बनाए और नाबाद रहे।

इस मुकाबले में पेशावर जलमी ने 158 रन बनाए थे। जिसके जवाब में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की बल्लेबाजी के बूते पर लाहौर कलंदर्स ने इस मैच को टाई किया। हालांकि लाहौर कलंदर्स इस मैच को हार गई थी लेकिन, शाहीन के इस बल्लेबाजी करने के तरीके से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहीन अफरीदी को बल्लेबाजी करना भी बेहद पसंद है।

आज होगी ट्रॉफी जीतने के लिए जंग

Shaheen Afridi के शौक को लेकर ससुर Shahid Afridi ने किया बड़ा खुलासा

अब पाकिस्तान सुपर लीग की ट्रॉफी लाहौर कलंदर्स की झोली में डालने के लिए शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन करने की जरूरत होगी। हालांकि उन्होंने इस साल PSL में बेहतरीन गेंदबाजी की है। इस साल खेले गए 12 मैचों में शाहीन ने लाहौर टीम की ओर से 17 विकेट हासिल किये हैं। लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस फाइनल मुकाबला आज यानी 27 फरवरी को रात 8 बजे शुरू हो जाएगा।