Shakib Al Hasan: पिछले साल ढ़ाका में हुए टी20 मुकाबले के दौरान हुई घटना अब भी सबको याद है। बांग्लादेशी गेंदबाज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बदतमीजी करते हुए मैदान पर स्टंप को पैर से मारा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। शाकिब (Shakib Al Hasan) के उस व्यवहार की खूब निंदा हुई थी। लेकिन अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने खेल भावना पेश करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। जिसके बाद दुनियाभर में उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
Shakib Al Hasan ने जीता सबका दिल
मौजूदा समय में बाग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार खेल देखने को मिला। ऐसा खेल मैदान पर बहुत ही कम देखने मिलता है। इसकी वजह यह है कि गेंदबाज किसी भी तरह बल्लेबाज का विकेट लेने की चाहत में लगे रहते हैं। लेकिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) विकेट लेने के बाद एक मिशाल पेश की है।
ये घटना अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी के 17वें ओवर में घटी। शाकिब (Shakib Al Hasan) के ओवर की तीसरी बॉल पर स्ट्राइकर एंड से नजीबुल्लाह ने कड़ाकेदार शॉट खेला, जो सीधा शाकिब के हाथों के बीच से निकलते हुए नॉन स्ट्राइकर की स्टंप पर जाकर लगा। जब ये घटना घटी तब रहमत शाह अपनी क्रीज से बाहर निकल चुके थे। जिस वज़ह से थर्ड अंपायर नेअफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह को आउट करार दिया। लेकिन शाकिब ने बाद में अपनी अपील ही वापस ले ली।
शाकिब ने Spirit of Cricket दिखाकर बदल दिया फैसला
Shakib Al Hasan didn't touch the ball, but 3rd umpire reckoned he did and gave Rahmat Shah out. Tamim Iqbal and Shakib discussed about it and later called back Rahmat Shah to play again. pic.twitter.com/01pRlxTGJI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2022
थर्ड अंपायर के फैसला सुनाने के बाद शाकिब (Shakib Al Hasan) तमीम इकबाल से बातचीत करते नज़र आए। दरअसल, शाकिब को इस बात का अंदाजा नहीं था कि गेंद उनके हाथों में लगी है या नहीं। इसी कारण उन्होंने टीम की अपील को वापस ले लिया और अफगानी बल्लेबाज को बैटिंग करने के लिए वापस बुला लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
बता दें कि इस मैच को बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 88 रनों से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 28 फरवरी को खेला जाएगा। जिसके बाद दोनों ही टीम दो टी20 मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी।