बांग्लादेश के टैलेंटेड खिलाड़ियों में शुमार दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इन दिनों फैंस के ही निशानों पर नहीं बल्कि कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की नजरों में भी चढ़े हुए हैं. ढाका प्रीमियर लीग (DPL 2021) में उन्होंने जिस तरह का बर्ताव अंपायर के साथ किया है, उसे देखने के बाद तो क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि पूरे जगत के ही खिलाड़ी अचंभित हैं. इसी बीत उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिस पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शेख हसीना के साथ वायरल हुई क्रिकेटर की तस्वीर
दरअसल एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बांग्लादेश का ये दिग्गज खिलाड़ी अंपायर के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है. एलबीडब्ल्यू कॉल से मना करने के बाद ये हरकत उन्होंने की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो इस कदर अपने आपे से बाहर हो जाते हैं कि, गुस्से में पहले स्टंप्स को लात मारते हैं. फिर उसे हाथ से उखाड़कर फेंक देते हैं.
इस घटना के सामने आने के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की चारो तरफ आलोचना हो रही है. इसी बीच उनके इस व्यवहार पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी बयान दिया है. ये बयान उनकी एक तस्वीर वायरल होने के बाद वीरू ने दिया है. इस फोटो में वो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के साथ दिखाई दे रहे हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे जताई निराशा
दरअसल जो तस्वीर चर्चाओं में बनी हुई है, उस पर तो सहवाग ने प्रतिक्रिया दी ही है. साथ ही उन्होंने शेख हसीना के साथ शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की एक पुरानी तस्वीर को भी साझा किया है. इस फोटो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है. फिलहाल पूर्व भारतीय क्रिकेटर बांग्लादेशी खिलाड़ी के इस बर्ताव से काफी ज्यादा निराश हैं. इस व्यवहार पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए उन्होंने इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया है.
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि, शेख हसीना क्रिकेटर के कान खींचती हुई दिखाई दे रही हैं. ये उस दौरान की तस्वीर है, जब एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. फिलहाल खिलाड़ी के इस व्यवहार के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोई सख्त कार्रवाई तो नहीं की है. लेकिन, क्रिकइन्फो के हवाले से आई एक खबर की माने तो उन पर 3 मैचों का बैन और जुर्माना लगाया गया है.
#ShakibAlHasan :( https://t.co/1WK6bkqr4c pic.twitter.com/oGRDNDJzVg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 12, 2021
खेल के दौरान क्रिकेटर ने की सारी हदें पार
बता दें कि, इस समय शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) डीपीएल (DPL 2021) में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे. इस मुकाबले में उनकी टीम ने 31 रन से जीत भी हासिल की थी. लेकिन, अपनी टीम के खिलाफ उन्होंने इस मुकाबले के दौरान बीच मैदान पर सारी मर्यादाओं को लांघ दिया.
दो बार वो मैदानी अंपायर पर बुरी तरह से भड़कते हुए देखे गए. इतनी ही नहीं अधिकारियों से भी उन्होंने जुबानी जंग की. इस बर्ताव के लिए उन्होंने बाद में फेसबुक के जरिए माफी भी मांगी थी. लेकिन, उनकी इस हरकत से नाराज फैंस उन पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे.