T20 World Cup 2021: बांग्लादेश टीम को लगा बड़ा झटका, शाकिब अल हसन हुए बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर

Published - 13 Mar 2024, 07:01 AM

shakib-al-hasan

T20 World Cup 2021 में Bangladesh Cricket Team को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन (Shakib Al Hasan) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने 29 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी तरह की थी। इसलिए रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा कि उन्हें अभ्यास के दौरान ही गंभीर इंजरी हुई और अब उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

Shakib Al Hasan हुए रूल्ड आउट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर Shakib Al Hasan चल रहे T20 World Cup 2021 से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके बाहर होने की वजह इंजरी है। हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि उन्हें ये गंभीर चोट कब, किस वक्त लगी। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, Shakib Al Hasan को अभ्यास के दौरान ही चोट लगी है।

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शाकिब गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही नजर आए थे और मैदान पर वह पूरे वक्त सहज थे। उन्होंने बल्ले से 12 गेंद पर 9 रन बनाए थे, जबकि गेंद के साथ उन्होंने पूरा स्पेल फेंका था, जिसमें 28 रन दिए थे, मगर विकेट नहीं निकाल सके थे।

फॉर्म में थे शाकिब

Shakib Al Hasan-T20 World Cup-Bravo
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan का इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होना बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बड़ा नुकसान है। शाकिब गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही मैच को पलटने की ताकत रखते हैं। Shakib Al Hasan ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 131 रन बनाए। वहीं वह मौजूदा समय में टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से हैं। क्योंकि उन्होंने 11.18 के औसत से 11 विकेट चटकाए हैं।

बांग्लादेश की टीम के लिए पहले ही टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल नामुमकिन हो चुका है, क्योंकि उनकी टीम खेले गए तीनों ही मैच हार गई है। अब ऐसे में Shakib Al Hasan का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए आगे के सफर को और मुश्किल कर देगा।

Tagged:

ICC T20 World Cup 2021 SHAKIB AL HASAN bangladesh team