पड़ोसी देश के कप्तान ने भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेलने से किया मना! वजह जानकर आप भी पीट लेंगे सिर

Published - 27 Sep 2023, 01:15 PM

पड़ोसी देश के कप्तान ने भारत में World Cup 2023 खेलने से किया मना! वजह जानकर आप भी पीट लेंगे सिर

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. इसके लिए सभी 10 टीमों ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. इसी बीच बांग्लादेश टीम में विवाद हो गया है. यह विवाद टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बीच खड़ा हुआ है. इस विवाद ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

World Cup 2023 खेलने पर इकबाल से कही ये बात

बांग्लादेश के न्यूज चैनल सोमॉय टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने क्रिकेट बोर्ड को बताया है कि चोट के कारण वह वर्ल्ड कप (World Cup 2023)में बांग्लादेश के लिए 5 से ज्यादा मैच नहीं खेल पाएंगे. बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि अगर बीसीबी तमीम इकबाल की बात मान लेती है तो वह वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. इस विवाद ने बीसीबी के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

संन्यास से लिया यू-टर्न

Tamim Iqbal

आपको बता दें कि तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण परेशान हैं. इस वजह से वह एशिया कप में भी हिस्सा नहीं ले सके. उन्होंने ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. लेकिन बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के कहने पर वह वापस लौट आये. अब वह वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में नजर आ आएंगे या नहीं देखने वाली बात होगी . तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच विवाद का फैसला अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है.

तमीम इकबाल का प्रदर्शन

आपको बता दें कि तमीम इकबाल ने अपने अब तक के करियर में 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी20 मैचों में क्रमश: 5134, 8313 और 1758 रन बनाए हैं. तमीम के नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 22 शतक हैं। उन्होंने अब तक वनडे में 14, टेस्ट में 10 और टी20 में 1 शतक लगाया है. दोहरे शतक की बात करें तो उन्होंने अब तक टेस्ट में सिर्फ 1 दोहरा शतक लगाया है. कुल मिलाकर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

तमीम इकबाल को चुना गया

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023)के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश का नेतृत्व शाकिब अल हसन करेंगे. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. तमीम इकबाल को इस विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है. इससे पहले तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल सके थे.

हालांकि, तमीम इकबाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जोरदार वापसी की. लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है, इसके अलावा तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को चोट के कारण टीम में नहीं चुना गया है.

World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम-

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, तौहीद ह्रादोई, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तनजीम हसन साकिब . , तंज़ीद हसन तमीम और महमूदुल्लाह रियाद

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, सूर्या-अक्षर-शार्दुल हुए बाहर, तो 8 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Tagged:

World Cup 2023 SHAKIB AL HASAN TAMIM IQBAL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.