बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर बड़ी जानकारी दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से भी फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. लेकिन, हाल ही में उन्हें पहले टेस्ट से ड्रॉप होना पड़ा है. इसी बीच शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने करियर को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है.
बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर दिया बड़ा अपडेट
बांग्लादेश के इस खिलाड़ी का कहना है कि वो अपने करियर के एक ऐसे स्टेज पर पहुंच चुके हैं जहां से वो हर एक मुकाबले में लगातार नहीं खेल सकते हैं. इसलिए अगर वो एक लंबे वक्त तक खेल में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें शायद एक फॉर्मेट से संन्यास लेना पड़ेगा. हाल ही में यूएई में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंजर्ड भी हो गए थे. यही वजह है कि उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर भी होना पड़ा था.
इसी इंजरी के कारण ही वो पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके थे. यहां तक कि अब पहले टेस्ट मैच में भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ये बात स्पष्ट कर दी है कि वो किसी भी फॉर्मेट से अभी संन्यास लेने के बारे में विचार नहीं कर रहे हैं. लेकिन, अगर उन्हें लगातार इसी तरह से इंजरी होती रही तो फिर ऐसे निर्णय उन्हें लेने पड़ सकते हैं.
संन्यास लेने के बारे में कर सकते हैं फैसला
इस बारे में गल्फ न्यूज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा
"ऐसा लग रहा है कि पहले की तरह अब मैं नॉन-स्टाप क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं. मैं अपने कोच और फिजियो से इस बारे में बात करूंगा. इस वक्त मैं किसी भी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. लेकिन, शायद आगे इस बारे में कोई फैसला लेना पड़े."
इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा,
"बीते कुछ सालों से इंजरी की वजह से मेरा करियर काफी प्रभावित हुआ है. हालांकि गेम के प्रति मेरा जज्बा अभी भी कम नहीं हुआ है. ये इंजरी अभी नई है लेकिन, मैं इससे रिकवर कर रहा हूं. बांग्लादेश जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि कब तक मैं वापसी कर पाऊंगा."