भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से फैंस को प्रभावित किया है। चेन्नई के बाद दोनों टीमों का आमना-सामना कानपुर में होगा।
इस भिड़ंत का गवाह ग्रीन पार्क स्टेडियम बनने वाला है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। IND vs BAN चेन्नई टेस्ट मैच में खूंखार खिलाड़ी अनफिट नजर आया, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनका दूसरा मैच खेलना मुश्किल है।
IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम पर दबाव बनाया। पहले पारी के बाद दूसरी पारी में भी टीम संघर्ष करती हुई नजर आई। हालांकि, इस बीच एक खिलाड़ी दर्द से जूझता नजर आया।
दरअसल, मुकाबले के तीसरे दिन के शुरू होने के बाद बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन लंबे समय तक गेंदबाजी के लिए नहीं आए, जिसके बाद पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक ने उनको लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने ऑन एयर बताया कि शाकिब अल हसन ने उन्हें जानकारी दी थी कि वह जिस उंगली से गेंदबाजी करते हैं उसमें समस्या है।
सर्जरी होने की वजह से करना पड़ रहा है मुश्किल का सामना
मुरली कार्तिक ने बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन की चोट को लेकर अपडेट दिया कि,
"चूंकि मैं उन्हें काफ़ी समय से जानता हूं इसलिए मैंने उनसे जाकर अधिक गेंदबाजी न करने की वजह पूछी थी. तो उन्होंने मुझे बताया कि वो बाएं हाथ की जिस उंगली से गेंदबाजी करते हैं उसकी सर्जरी हुई है, वो सूजा हुआ है और उसमें कोई मूवमेंट भी नहीं है."
"एक स्पिनर के तौर पर आपको उंगली महसूस होनी चाहिए लेकिन उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है. उन्हें इसके साथ ही कंधे में भी समस्या है और ऐसी स्थिति में ख़ास कर टेस्ट में तो गेंदबाजी करना मुश्किल है."
दूसरे टेस्ट मैच से कट सकता है पत्ता
गौरतलब है कि शाकिब अल हसन को कई बार उंगलियों की चोट से जूझना पड़ा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भी उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई थी। इसकी वजह से उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी थी। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की।
वहीं, अब चेन्नई टेस्ट मैच में कप्तान नजमुल हक शांतो ने शाकिब अल हसन को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं दिया और वह सिर्फ 21 ओवर ही डाल पाए। लिहाजा, बंगलादेश टीम मैनेजमेंट कानपुर टेस्ट मैच में उनकी जगह ऐसे स्पिनर को मौका दे सकती है जो ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी कर सके।
यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क के आगे बेबस हुए अंग्रेज, 270 रन बनाने में छूटे पसीने, ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों से मारी बाजी
यह भी पढ़ें: मुकेश कुमार ने दिलीप ट्रॉफी 2024 में किया धमाकेदार प्रदर्शन। हार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी। IPL 2025 से पहले तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस कर सकती है रिलीज