शाकिब अल हसन की बीपीएल टीम को भेजा गया कारण बताओ नोटिस, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की वजह से उनकी बीपीएल टीम दिक्कतों में पड़ गई है. दरअसल शाकिब की बांग्लादेश प्रीमियर लीग टीम फॉर्च्यूव बारीशल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इसकी पीछे की वजह शाकिब द्वारा तोड़े गए बायो बबल को बताया जा रहा है. फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी (Shakib Al Hasan) को बायो बबल को तोड़ते हुए एक शूट में शामिल होने की अनुमति दी थी जिसके कारण ये नोटिस बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किया गया है.

Shakib Al Hasan की BPL फ्रेंचाइजी के खिलाफ जारी किया गया नोटिस

Shakib Al Hasan

आपको बता दें कि हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) गुरुवार को एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के ऐडवर्टिज़मेंट (विज्ञापन) शूट के लिए गए थे. जिसके चलते बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के साथ-साथ कप्तान के फोटो शूट में भी हिस्सा शाकिब ले नहीं पाए. ग़ौरतलब है कि शाकिब अल हसन बायो बबल तोड़कर सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी का एड शूट करने गए थे.

ऐसे में अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेजिडेंट(अध्यक्ष) नजमूल हसन ने शुक्रवार 18 फरवरी को इस संबंध में एक रिपोर्टर से कहा कि,

” हमने इसे लेकर फ्रेंचाइजी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और ये जानने की कोशिश की है कि शाकिब ने बायोबबल प्रोटोकॉल को क्यों तोड़ा. हमने फ्रेंचाइजियों से कहा था कि वो बायोबबल का ख्याल रखें. लेकिन उन्होंने फिर भी तोड़ा है. इसलिए हमने उन्हें नोटिस भेजा है.”

इसके आगे उन्होंने कहा कि,

” हम टूर्नामेंट के दौरान कुछ नहीं कर सकते. लेकिन अब लीग खत्म हो चुकी है. हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है. हम ये बर्दाश्त नहीं कर सकते कि कोई भी टीम कानून तोड़े.”

कोमिला विक्टोरियंस ने जीता बीपीएल 2022

Comilla Victorians winner of bpl 2022

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 में फाइनल मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बारीशल के बीच में खेला गया था. जिसमें कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. सुनील नरेन की 57 रनों की आतिशी पारी और मोईन अली की 32 रनों की पारी की बदौलत कोमिला स्कोरबोर्ड पर 151 रन लगाने में कामियाब रही थी.

इसके जवाब में फॉर्च्यून बारीशल, शाकिब अल हसन की टीम 150 रन बोर्ड पर 20 ओवर के बाद लगा पाई और 1 रन से मुकाबला हार गई. जिसके चलते इस बार बीपीएल के विजेता इस बार कोमिला विक्टोरियंस रहे. वहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने भी "प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट" का खिताब जीता. इसके अलावा हाल ही में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में शाकिब अल हसन को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा, जिसके चलते वे इस बार आईपीएल 2022 में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

SHAKIB AL HASAN BPL 2022 Bangladesh Cricket Board