Shakib Al Hasan ने T20 WC 2021 के इतिहास में हासिल किया बेस्ट ऑलउंडर का खिताब, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Published - 13 Mar 2024, 07:11 AM

Shakib Al Hasan best all rounder-T20 World Cup

ICC T20 World Cup 2021 में 21 अक्टूबर को शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने सीधे मुख्य मुकाबलों में जगह बना ली है. ग्रुप बी मैच में दोनों टीमों की भिड़ंत गुरूवार को हुई थी. इस मुकाबले में PNG को 84 से हराकर शीर्ष-12 में जगह बनाने में बांग्लादेश की टीम कामयाब रही. इसी के साथ ही शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की है.

बांग्लादेशी स्पिनर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Shakib Al Hasan best all rounder

दरअसल बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पीएनजी के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इस सफलता के साथ ही उन्होंने विरोधी टीम की कमर शुरूआत में ही तोड़ दी थी. महज 34 रन पर पापुआ टीम अपने 6 अहम विकेट गंवा चुकी थी. 182 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी PNG टीम 19.3 ओवर में 97 रन बनाकर बिखर गई.

बांग्लादेश ने कप्तान महमूदुल्लाह (28 गेंद में 50 रन) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की 46 रन की शानदार पारी के बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. इस मैच में मिली शानदार जीत के बाद शाकिब को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इसी के साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम था.

ब्रावो को पीछे छोड़ स्पिनर ने किया यह कारनामा

Shakib Al Hasan best all rounder-T20 World Cup

साल 2009 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर नाबाद 66 रन बनाने के साथ ही ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. ब्रावो दो बार टी20 वर्ल्ड कप में इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब रहे हैं. इससे पहले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ओमान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 42 रन की पारी खेलने के बाद 3 अहम विकेट झटके थे. इस दौरान भी उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था.

यह स्पिनर आईसीसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के पिछली 6 जीत का स्टार गेंदबाज रहा है. उनका रिकॉर्ड विरोधी टीमों के खिलाफ पिछले 6 मुकाबलों में कुछ इस तरह का रहा है.

T20 World Cup 2021- पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ: 46 रन, 4/9
T20 World Cup 2021- ओमान के खिलाफ: 42 रन, 3/28
ODI World Cup 2019- अफगानिस्तान के खिलाफ: 51 रन, 5/29
ODI World Cup 2019- वेस्टइंडीज के खिलाफ: 124* रन, 2/54
ODI World Cup 2019- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ: 75 रन, 1/50
चैंपियंस ट्रॉफी 2017- न्यूजीलैंड के खिलाफ: 114 रन, 0/52

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज

Shakib Al Hasan best all rounder-T20 World Cup

बता दें कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 28 मुकाबले खेले हैं और 39 विकेट अपने नाम किए हैं. इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उन्होंने 34 मैचों में 39 विकेट झटके थे. विकेट लेने के मामले में बांग्ला टीम के इस गेंदबाज ने श्रीलंकाई पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा (38 विकेट) और पाकिस्तान के सईद अजमल (36 विकेट) को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने तीन बार इस टी20 वर्ल्ड कप में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है.

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हिटमैन को भी छोड़ा पीछे

Shakib Al HasanShakib Al Hasan best all rounder-T20 World Cup

दरअसल शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी छठे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने 28 मैचों में 3 अर्धशतक की बदौलत 675 रन बनाए हैं. इस सफलता के बाद उन्होंने रोहित शर्मा (28 मैच में 673 रन), कुमार संगाकारा (31 मैच में 661 रन) और ब्रैंडन मैकुलम (25 मैच में 637 रन) को भी पछाड़ दिया है.

यह भी पढें- Shakib al Hasan के आलराउंड प्रदर्शन के बूते बांग्लादेश ने बनाई सुपर-12 में अपनी जगह

Tagged:

ICC T20 World Cup 2021 BAN vs PNG T20 World Cup 2021 Rohit Sharma SHAKIB AL HASAN dwayne bravo
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.