बांग्लादेश टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. उनके गुस्से से पूरा क्रिकेट जगत वाकिफ है. उन्होंने कई बार बीच मैदान पर ऐसी हरकतें की हैं, जो क्रिकेट जैसे खेल को शर्मिंदा करती है. इससे पहले भी उन्हें अंपायर के साथ बुरा बर्ताव करते हुए देखा गया है. इन दिनों हाल ही में आया उनका एक वीडियो चर्चा में है. जिसे देखते हुए उन्हें सजा देने का फैसला किया गया है.
बीच मैदान पर अंपायर के साथ गलत व्यवहार करने पर मिली सजा
दरअसल बीच मैदान पर अंपायर के साथ गलत व्यवहार करने के सिलसिले में उन्हें ढाका प्रीमियर लीग (DPL 2021) के 3 मुकाबलों से सस्पेंड कर दिया गया है. बीते शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस बारे में फैसला करते हुए उन्हें निलंबित करने का ऐलान किया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अंपायर की तरफ से एलबीडब्ल्यू कॉल पर मना करने के बाद किस कदर बांग्लादेशी खिलाड़ी अपना आपा खो बैठा था.
इस शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने ना आव देखा और ना ताव वो अंपायर पर अपना गुस्सा निकालने लगे. पहले तो उन्होंने स्टंप्स पर काफी जोरदार तरीके से लात मारी. इसके बाद भी जब उनका गुस्सा नहीं उतरा तो अंपायर से बहस करने के बाद वहां पर लगी स्टंप्स को ही दोनो हाथों से उखाड़कर फेंक दिया. हालांकि खिलाड़ी की तरफ से किया गया ऐसा बर्ताव कोई नया नहीं है.
प्रतिबंध के साथ जुर्माने भरने का भी दिया गया आदेश
हाल ही में क्रिकइन्फो के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो अंपायर के साथ बदसलूकी करने और मैदान पर ऐसी हरकत करने को लेकर उन पर बैन लगाने के साथ ही 5 लाख टका (करीब 4.2 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है. बीते 11 जून को अबाहनी लिमिटेड और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच ढाका प्रीमियर लीग टी20 मैच के दौरान अंपायरों, ग्राउंडस्टाफ से बदतमीजी और वहां के उपकरणों के दुरुपयोग करने का उन्हें दोषी पाया गया.
बता दें कि, ये बीसीबी की आचार संहिता के तहत स्तर-3 का अपराध है और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इस सजा को मान भी लिया है. उनकी कप्तानी में मोहम्मडन टीम ने मुकाबले को 31 रन (डीएलएस नियम) से अपने नाम कर लिया था. उन्होंने अपने इस दुर्व्यवहार के लिए फेसबुक पोस्ट पर माफी भी मांगी थी. लेकिन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी थी. क्योंकि इस बार तो उन्होंने सारी मर्यादाओं को ही पार कर दिया था.
https://twitter.com/Soumyadipta/status/1403394758832050177?s=20
अध्यक्ष मसूदुज्जमां ने खिलाड़ी को लेकर दिया ऐसा बयान
सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि. वो एक बार नहीं बल्कि अंपायर से दो-दो बार बहस करते हुए देखे जाते हैं. पहले स्टंप्स को लात मारी और फिर हाथों से उन्हें उखाड़ दिया. इतना ही नहीं मैदान पर वो अधिकारियों पर भी भड़के और तीखी बहस करते हुए नजर आए. फिलहाल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मसूदुज्जमां ने अपने बयान में ये बात कही है कि, ये पता लगाने की जरूरत है उनके इस बर्ताव के पीछे क्या वजह थी.
इस बारे में क्रिकबज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,
'हम बीसीबी से अपील करेंगे, ताकि वो इस बूारे में पता लगा सकें कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) जैसे अनुभवी खिलाड़ी ने इस तरह का व्यवहार क्यों किया. अधिकारियों से कहेंगे कि वे इस मामले की जांच करें और देखें कि, इस तरह का कदम उठाने के लिए उन्हें क्यों उकसाया गया. स्वाभाविक रूप से, यह स्वीकार्य नहीं था लेकिन, साथ ही हमें यह पता लगाना होगा कि ऐसा क्यों हुआ.'