सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में कर्नाटक के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में Shahrukh Khan ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को विजयी बनाया। इसके बाद से ही वह चारों ओर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें IPL के दौरान MS Dhoni ने उन्हें फिनिशर के रोल के बारे में गहराई से समझाया था। साथ ही खुद पर भरोसा रखने की सलाह दी थी, जो उनके काम आई।
मुझे खुद पर था भरोसा
सोमवार को तमिलनाडु क्रिकेट टीम और कर्नाटक क्रिकेट टीम के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में विजय शंकर की टीम ने जीत दर्ज की। ये जीत आखिरी गेंद पर मिली, जहां टीम को जीत के लिए 5 रनों की जरुरत थी और क्रीज पर मौजूद Shahrukh Khan ने छक्का लगाया। शाहरुख ने मैच में 15 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी पारी को लेकर शाहरुख ने कहा,
"जब मैं बैटिंग के लिए गया तो मुझे पता चला कि उस पिच पर स्कोर करना कितना मुश्किल था। दो गेंद खेलने के बाद मुझे लगा कि उन लोगों (टॉप ऑर्डर) ने अच्छा काम किया। हां, रन रेट धीमी थी लेकिन वे पार्टनरशिप नहीं करते तो मैं मैच खत्म नहीं कर पाता। मैंने आंखें जमाने के लिए खुद को दो गेंद दी और मुझे पता था कि तेज गेंदबाज आएंगे। मैच को आखिर तक ले जाने की योजना थी क्योंकि मुझे फिनिश करने का भरोसा था। निसंदेह मैच के आखिर तक जाने पर आप दबाव में आ सकते हैं लेकिन जब तक आपको भरोसा है तब तक सब ठीक है।"
MS Dhoni ने दी थी सलाह
IPL 2021 में Shahrukh Khan को पंजाब किंग्स ने 5.25 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था। आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में शाहरुख, MS Dhoni से बात करते भी नजर आए थे। अपनी मैच जिताऊ कैमियो के बाद Shahrukh Khan ने खुलासा किया कि माही ने उन्हें आईपीएल में खुद पर भरोसा करने की सलाह की थी। शाहरुख ने बताया,
"उन्होंने मुझे फिनिशर के रोल के बारे में साफ समझाया और कहा कि जो भी तुम करते हो उस पर पूरा भरोसा रखो। क्योंकि उस समय तुम सबसे अच्छे से हालात को जज कर सकते हो और केवल तुम्हें ही पता है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है। और मैंने भी माना कि फिनिशर का रोल काफी मुश्किल होता है। जब अच्छा होता है तब आप टॉप पर रहते हैं और जब नाकाम होते हैं तब दोष सहना होता है।"
CSK की नजर में हैं Shahrukh Khan
जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए Shahrukh Khan तमिलनाडु की टीम को ट्रॉफी जिताने में बिजी थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी उन्हें देख रहे थे। फ्रेंचाइजी ने धोनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि माही IPL 2022 में होने वाले मैगा ऑक्शन में शाहरुख को अपनी टीम में शामिल कर फिनिशिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। हालांकि अब तक ऑक्शन की तारीख सामने नहीं आई है।