शाहरुख खान ने आईपीएल मेगा नीलामी को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया दिमाग में क्या चल रहा है...

author-image
Rahil Sayed
New Update
shahrukh khan, ipl 2022

भारत के घरेलू क्रिकेट में ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले तमिलनाडु के शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का चयन भारतीय टीम की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपकमिंग व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में हो गया है. साथ ही वह आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का भी हिस्सा हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होने वाला है. ऐसे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर एक बड़ी बात कही है.

Shahrukh Khan ने मेगा ऑक्शन को लेकर दिया बयान

Shahrukh Khan

तमिलनाडु के आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिछला आईपीएल सीज़न पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नज़र आए थे. पिछले साल उनके खराब प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स द्वारा उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रिलीज़ कर दिया गया था. हालांकि उसके बाद शाहरुख ने अपने खेल में काफी सुधार किया और काफी मेहनत भी की.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से मेगा ऑक्शन के संदर्भ में बात करते हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा कि, "बेशक, यह <नीलामी के बारे में विचार> मेरे दिमाग में कहीं है, लेकिन मैं इसे अगले दिन के लिए अपनी तैयारियों को प्रभावित नहीं होने दूंगा."

अपने दिमाग को कर रहा हूं तरोताजा

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में इस खिलाड़ी का बोलबाला रहा है. पिछले साल नवंबर में शाहरुख खान ने तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कर्नाटका के खिलाफ 15 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जितवाया था.

साथ ही जब उस मुकाबले में आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी तो शाहरुख खान ने एक चैंपियन खिलाड़ी की तरह आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया और अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जितवा दिया. हरुख खान का आगामी आईपीएल मेगा नीलामी में बेस प्राइस 40 लाख का है, ऐसे में शाहरुख ने अपने बेस प्राइस में ऑक्शन में कितनी वृद्धि होगी, उसको लेकर कहा है कि,

"यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस सेट में हैं, आपके सामने कौन से नाम सामने आए हैं, उस समय टीमें किन विशिष्ट चीजों की तलाश कर रही हैं, और उनका उपलब्ध पर्स क्या है.ऐसी चीजों के बारे में चिंता करने के बजाय, मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि मैं अपने दिमाग को कैसे तरोताजा रख सकता हूं और अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं."

भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा तो कुछ ऐसा करेंगे शाहरुख

shahrukh khan

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज़ अहमदाबाद में होने जा रहा है. इसके फ़ौरन बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 फरवरी से दोनों टीमों के बीच के बीच एक 3 मैचों की T20I सीरीज़ खेली जाएगी.

तमिलनाडु के शाहरुख खान और आर साई किशोर का चयन वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज़ में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में हो गया है. ऐसे में शाहरुख खान ने बताया कि अगर उन्हें टीम के लिए खेलने का मौका मिला तो वे क्या करेंगे.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा, "भारत के लिए खेलना अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है, और अपने साथ खुद का दबाव भी लेकर आता है. इस टीम में कुछ बड़े नाम हैं और मैं उन्हें टीवी पर देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मेरा उद्देश्य - अगर मुझे मौका मिलता है - बस खुले दिमाग से जाना और अपने क्रिकेट का आनंद लेना होगा, ठीक उसी तरह जैसे मैं तमिलनाडु के लिए करता हूं.

शाहरुख खान ने आगे ये भी बताया कि इस बात को लेकर ज़्यादा सोचेंगे नहीं, क्योंकि ये जितना सोचेंगे उतना ज़्यादा खुद को दबाव में महसूस करेंगे जो इनके खेल को भी प्रभावित करेगा.

उन्होंने आगे कहा कि, "अगर मैं इस पर अधिक विचार करता हूं, तो मैं बस अपने आप पर और अधिक दबाव बनाऊंगा और अपने प्राकृतिक खेल से भटक जाऊंगा. हर मैच में मेरा उद्देश्य बीच में जाना और स्वतंत्र रूप से खेलना है, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता किए बिना और प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना बजाय."

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

indian cricket team Shahrukh Khan IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 IND vs WI 2022