IND vs WI: भारत बनाम वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 26 जनवरी को टीम का ऐलान किया था। जिसमें शाह रुख खान और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं था। लेकिन अब दोनों खिलड़ियों को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दे दी गई है। इस सीरीज का पहला मैच कल यानी 6 फरवरी को खेला जाएगा।
ईशान किशन करेंगे ओपनिंग
भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा 26 जनवरी को वनडे सीरीज के लिए ऐलान की गई टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) और शाहरुख खान का नाम नहीं था। लेकिन अब खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। यहां तक की ईशान किशन पहले मैच से ही आपको एक्शन में नजर आने वाले है। ईशान पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस बात की पुष्टि आज रोहित शर्मा ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की थी। हालांकि मयंक अग्रवाल को सलामी बल्लेबाज के बैक अप के तौर टीम में शामिल कर लिया गया था। लेकिन मयंक की क्वॉरन्टीन की अवधि अभी खत्म नहीं हुई है। इसके चलते युवा बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए ओपन करने का मौका मिलेगा।
Shahrukh Khan टीम इंडिया में शामिल
दायें हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को तमाम अटकलों के बाद टीम में जगह मिल गई है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को स्टैन्ड बाइ खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। लेकिन अब उनको आधिकारिक टीम में जगह दे दी गई है। लंबे समय से शाह रुख खान को टीम इंडिया में जगह देने को लेकर चर्चा गरम थी। उन्होंने आईपीएल 2021 और हाल ही में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्लेइंग XI में जगह मिलती है या नहीं।
पहले वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान