Shahnawaz Dahani ने एमएस को लेकर दिया बड़ा बयान, कैसे सपना हुआ था सच

Published - 26 Feb 2022, 06:28 AM

MS Dhoni-Shahnawaz Dahani

पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहनवाज़ दहानी (Shahnawaz Dahani) ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुई मुलाकात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद शाहनवाज़ (Shahnawaz Dahani), एमएस धोनी से मिले जो वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के मेंटॉर थे. इस युवा तेज़ गेंदबाज़ ने धोनी के साथ उस समय एक फोटो भी क्लिप करवाई थी, जो उस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

Shahnawaz Dahani ने एमएस को लेकर दिया बड़ा बयान

MS Dhoni-Shahnawaz Dahani

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल T20 वर्ल्डकप में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इतना ही नहीं बल्कि ये पाकिस्तान की वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ पहली जीत थी. जिसका जश्न पाकिस्तान में जमकर बना था. वहीं भारतीय टीम की उस मुकाबले के बाद जमकर आलोचना की गई थी.

लेकिन भारत-पाक के उस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी थी. ऐसे में शाहनवाज़ दहानी को भी महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका मिला, और वह भारतीय दिग्गज से मिलने के बाद बहुत खुश थे. हाल ही में धोनी के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए शाहनवाज़ (Shahnawaz Dahani) ने कहा है कि,

"मुझे महेंद्र सिंह धोनी के स्तर को समझाने में बहुत समय लगेगा. उनसे मिलना एक सपना सच होने जैसा था और मैं उस पल को नहीं भूल सकता. उनके शब्द काफी फायदेमंद थे क्योंकि उन्होंने मुझे जीवन के बारे में बताया, कैसे जीना है जीवन, बड़ों का सम्मान करना. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में अच्छे और बुरे दिन होंगे लेकिन आपको इसे गले लगाना होगा और उस खेल के प्रति समर्पित रहना होगा जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं."

जोफ्रा आर्चर से मिलने की जताई इच्छा

Jofra Archer

शाहनवाज़ दहानी ने उसी साक्षात्कार में महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब विश्व के सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ों में से एक जोफ्रा आर्चर से मिलने की इच्छा जताई है. कैरेबियाई मूल के इंग्लिश खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने पिछले कुछ सालों में अपनों गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. शाहनवाज़ ने जोफ्रा आर्चर को लेकर कहा कि वह जोफ्रा को फॉलो करते हैं और वह उनसे जल्दी मिलने की तमनना रखते हैं. शाहनवाज़ दहानी (Shahnawaz Dahani) ने इंटरव्यू के दौरान जोफ्रा आर्चर के संबंध में कहा है कि,

"मैं न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड को फॉलो करता था और उनकी तरह ही तेज गति से तेज गेंदबाज बनना चाहता था लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति के बाद, मैंने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का फॉलो करना शुरू कर दिया और मेरी इच्छा है कि मैं उनसे जल्द मिलूं."

Tagged:

IND vs PAK MS Dhoni Shahnawaz Dahani