LLC 2023: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तानों में शुमार शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इंटरनेट की दुनिया में आए दिन सुर्खिया बिखेरते हुए नज़र आते रहते हैं. गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी इन दिनों क़तर की राजधानी दोहा में आयोजित लीजेंड्स लीग में एशिया लायंस की कप्तानी अपने कंधो पर संभाल रहे हैं. इस दौरान क़तर की राजधानी दोहा से शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ भारतीय फैंस के बीच भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है वीडियो
दरअसल इस वीडियो (Shahid Afridi) को क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट से साझा किया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद अफरीदी अपने एक इंडियन फैंस को भारतीय ध्वज तिंरगा पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल इस वीडियो में शाहिद पहले तिरंगे को पकड़ते हैं उसके बाद अपना ऑटोग्राफ भी तिरंगे के उपर देते हैं. उसके बाद वह शुक्रिया कह कर आगे बढ़ जाते है. बहरहाल भारतीय फैंस इस वीडियो (Shahid Afridi Viral Video) को बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि शाहिद ने ऑटो ग्राफ अपनी जांघ पर रख कर दिया था.
𝑩𝑰𝑮 𝑴𝑨𝑵 𝑾𝑰𝑻𝑯 𝑨 𝑩𝑰𝑮 𝑯𝑬𝑨𝑹𝑻 😍
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 19, 2023
Shahid Afridi gives an autograph to a fan on the Indian flag 🙌#LLC2023 @SAfridiOfficial pic.twitter.com/LonnLwlDAt
यहां देखें फैंस के रिएक्शन
It's not a matter of big heart. It's an insult to our Indian Flag.
— Mrityunjoy 🇮🇳💙 (@Mrityunjoy_offl) March 19, 2023
Shahid Afridi signing the Indian flag given to him by an Indian security official. He has a very big heart Ma Shaa Allah ❤️ #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/F0ItuTdsDo
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 18, 2023
Kon tha wo besharam….jisne autograph ke liye flag diya
— Kumar Sambhav (@ImSambhav17) March 19, 2023
This is not a good way to keep flag on thigh....
— Engineer Arbaz (@ArbazAl06017624) March 19, 2023
Please thigh pr na rkhte hamari shaan tiranga ko love my tiranga Shan e Hindustan ❤️🇮🇳🇮🇳🇮🇳
शाहिद इससे पहले भी तिरंगे के कारण सुर्खियों में रहे
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी इससे पहले भी तिरंगे के कारण सुर्खियों में रहे थे. दऱअसल शाहिद (Shahid Afridi Viral Video)एक बार आईस क्रिकेट खेल रहे थें, वहीं मैच खत्म होने के बाद भारतीय फैंस शाहिद से अपना ऑटोग्राफ की मांग रहे थें. इसी बीच एक भारतीय महिला ने तिरंगे झंडे को मोड़ कर रखा हुआ था तब शाहिद ने तिरंगा को उस महिला से खोलने की अपील की थी और तिरंगे के साथ तस्वीर भी खिंचवाते नज़र आए थें. ये वीडियो भी इंटरनेट की दुनिया में जमकर वायरल हुआ था.
एशिया लायंस ने बनाइ फाइनल में जगह
शाहिद अफरीदी की टीम एशिया लायंस ने 18 मार्च को खेले गए पहले मुकाबले में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया माहराजा को बूरी तरह से मात दिया था, एशिया लायंस ने इस मुकाबले को 85 रन से अपने नाम किया था. एशिया लायंस की ओर से उपुल थरंगा ने 31 गेंद में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी इसके अलावा मोहम्मद हफीज़ 38 रन और असगर अफगान ने 34 रन ठोके थें. जिसकी बदौलत एशिया लायंस ने 191 रन बनाए थें. 192 रन का पीछा करने उतरी इंडिया महराजा 106 रन पर ही सिमट गई.ये एलिमिनेटर मुकाबला जितने के बाद एशिया लायंस फाइनल में वर्ल्ड जायटंस के साथ भिड़ेगी.