Gautam Gambhir: अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) का आगाज 18 अगस्त से हो चुका है. इस लीग में भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं.
इस लीग का 9वां मुकाबला पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) गंभीर की टीम न्यू जर्सी लीजेंड के खिलाफ कहर बनकर टूटे. उनकी तूफानी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.
Gautam Gambhir के खिलाफ कहर बनकर टूटे Shahid Afridi
यूएस मास्टर्स टी10 लीग के 9वें मुकाबले में न्यू जर्सी लीजेंड और न्यू योर्क वारियर्स (New Jersey Legends vs New York Warriors) का आमना सामना हुआ. इस मैच को खराब मौसम की वजह से 5 ओवरों का कर दिया. इस मैच में मिस्बाह उल हक की अगुवाई वाली टीम न्यू योर्क वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए.
जिसमें शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने 308 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 37 रन ठोक डाले. इस दौरान अफरीदी के बल्ले से 2 छक्के और 6 चौके भी देखने को मिले. लेकिन उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी और गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम न्यू जर्सी लीजेंड ने यह मैच 9 विकेट और 2 गेंद शेष रहते हुए ही जीत लिया.
अफरीदी और गंभीर की लड़ाई है सबसे मशहूर
क्रिकेट के मैदान पर अगर किसी खिलाड़ियों के बीच सबसे चर्चित लड़ाई किसी के बीच है तो वह गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी है. जी हां, दोनों ही काफी कट्टर खिलाड़ियों से एक है. दोनो ही प्लेयर्स का अपने-अपने देश की राजनीति में हस्तक्षेप है. जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे खिलाड़ी बयानबाजी करते रहते हैं.
बता दें कि 2007 में खेली गई वनडे सीरीज में हुई थी. तब ये दोनों खिलाड़ी मैदान बुरी तरह से भिड़ गए थे.तब से ये दोनों मैदान पर लगातार लड़ते रहे और अब मैदान के बाहर भी एक-दूसरे को आड़े हाथ लेने का मौका नहीं छोड़ते हैं. मैदान के बाहर दोनों के अलग-अलग राजनीतिक मत होने के कारण भी इन दोनों की जमकर बहस होती है.
यहां देखे वीडियो...
The Lala Show. Shahid Afridi, wow! 🔥🤙#NJTvNYW #T10League #CricketsFastestFormat #SunshineStarsSixes #USMastersT10 pic.twitter.com/yWwKvT8VlB
— T10 Global (@T10League) August 20, 2023