शाहिद अफरीदी ने तो अब भारत को कहा"दुश्मन देश", हमवतन खिलाड़ी के लिए उगली आग

author-image
Rahil Sayed
New Update
Shahid Afridi

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. वह आए दिन किसी ना किसी मसले पर बयान देते रहते हैं. जिसके चलते वह खूब सुर्खियां बटोरते हैं. कभी-कभी फैंस को उनके द्वारा दिए गए बयान बिलकुल पसंद नहीं आते. जिसके चलते फैंस उन्हें ट्रोल करने के साथ-साथ उनकी आलोचना भी करते हैं. ऐसे में अब शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक और विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारत को अपना दुश्मन देश कहा है.

Shahid Afridi ने दानिश कनेरिया पर किया पलटवार

Shahid Afridi-Danish Kaneria

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने हाल ही में शाहिद अफरीदी पर कुछ संगीन आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि अफरीदी का रवय्या उनके साथ बिलकुल अच्छा नहीं था, साथ ही उन्होंने अफरीदी को झूठा और चरित्रहीन व्यक्ति भी कहा था. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अफरीदी पर इस बात का भी आरोप लगाया कि अफरीदी ने उनको इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने पर भी मजबूर किया था.

ऐसे में शाहिद ने हाल ही में इन सभी आरोपों को गलत साबित ठहराते हुए बड़ा बयान दिया है. जिसमें अफरीदी ने कनेरिया पर पलटवार करते हुए उनके चरित्र पर सवाल उठाए हैं और साथ ही उन्होंने धर्म परिवर्तन वाली बात को लेकर कहा है कि वह उस समय खुद धर्म के असली मायने सीख रहे थे. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने thenews.com.pk के हवाले से कहा,

"जो व्यक्ति यह सब कह रहा है, उसके अपने चरित्र को देखिए. कनेरिया मेरे छोटे भाई की तरह था और मैं उसके साथ कई सालों तक खेला हूं. अगर मेरा रवय्या खराब था तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या जिस विभाग के लिए खेल रहे थे, उनसे शिकायत क्यों नहीं की."

भारत को कहा "दुश्मन देश"

Shahid Afridi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने (Shahid Afridi) दानिश कनेरिया को आड़े हाथों लेते-लेते भारत को लेकर भी एक बड़ी बात कही है. उन्होंने बिना नाम लिए हिंदुस्तान को अपना "दुश्मन देश" कहा है, जिससे काफी बवाल भी हो सकता है. अफरीदी ने दानिश कनेरिया के संबंध में भारत को लेकर कहा,

"वह हमारे दुश्मन देश को इंटरव्यू दे रहा है जो धार्मिक भावनाओं को भड़का सकता है."

तो इस तरह अफरीदी ने भारत को अपना दुश्मन देश कहा है. हालांकि यह इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए काफी भारी पड़ सकता है. भारतीय फैंस इस विवादित बयान पर इनकी जमकर आलोचना कर सकते हैं.

Shahid Afridi danish kaneria