Danish kaneria on shahid afridi And PCB
Danish kaneria on shahid afridi And PCB

Danish Kaneria: पाकिस्तानी प्लेयर्स अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर संगीन आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने पीसीबी से प्रतिबंध हटाने की भी मांग की है. दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं और अब फिर से वो अपने बयानों के चलते सुर्खियों में आ गए हैं.

दानिश कनेरिया ने सालों बाद किया बड़ा खुलासा

 Danish Kaneria Latest Statement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक साथ खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने शाहिद अफरीदी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आजीवन प्रतिबंध हटाने का अनुरोध भी है. साल 2013 में उन पर स्पॉट फिक्सिंग जैसे संगीन आरोप लगे थे जिसमें दोषी पाए जाने के बाद उन्हें आजीवन क्रिकेट खेलने पर बैन कर दिया गया था.

पिछले साल की बात है जब शोएब अख्तर ने एक खुलासा करते हुए पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी. उनके इस बयान की चारों तरफ चर्चा हुई थी. पाकिस्तान के एक चैनल पर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए शोएब अख्तर ने कहा था कि दानिए कनेरिया के एक हिंदू होने के कारण पाकिस्तान टीम ने उनके साथ अन्याय किया था.

दानिश ने शाहिद अफरीदी पर लगाए कई बड़े आरोप

 Danish Kaneria on Shahid Afridi

हाल ही में एक बार फिर पीसीबी से प्रतिबंध हटाने की मांग करने के साथ ही दानिश कनेरिया ने कहा,

‘शोएब अख्तर सार्वजनिक तौर पर मेरी समस्या के बारे में बात करने वाले पहले व्यक्ति थे. यह कहने के लिए एक हिंदू होने के कारण टीम में मेरे साथ कैसा बर्ताव किया गया था. हालांकि, बाद में कई अधिकारियों द्वारा उन पर दबाव डालने के बाद इसके बारे में बात करना बंद कर दिया. लेकिन हां, यह मेरे साथ हुआ मुझे शाहिद अफरीदी ने हमेशा नीचा दिखाया. हम एक ही टीम के लिए एक साथ खेलते थे. वह मुझे बेंच पर रखते थे और मुझे वनडे टूर्नामेंट खेलने नहीं देते थे.’

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) अफरीदी पर आरोप लगाते हुए कहा,

‘वह नहीं चाहते थे कि मैं टीम में रहूं. वह झूठे व्यक्ति हैं. मेरा ध्यान केवल क्रिकेट पर था और मैं इन सभी बातों को अनदेखा करता था. वह शाहिद अफरीदी ही थे, जो बाकी खिलाड़ियों के पास जाते और उन्हें मेरे खिलाफ भड़काते थे. मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और उन्हें मुझसे जलन हो रही थी. मुझे गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेला. मैं इसके लिए पीसीबी का आभारी हूं.’

PCB से खुद पर लगे बैन हटाने का पूर्व क्रिकेटर ने किया अनुरोध

Danish Kaneria Appeal lifting of the ban on himself

इतना ही नहीं आखिर में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने पीसीबी से अपील करते हुए कहा,

‘मेरे खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग के कुछ झूठे आरोप लगाए गए थे. मेरा नाम मामले में शामिल व्यक्ति के साथ जोड़ा गया था. वह अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों का भी दोस्त था. लेकिन, मुझे नहीं पता कि मैं इसमें क्यों शामिल किया गया था. मैं सिर्फ पीसीबी से प्रतिबंध हटाने का अनुरोध करना चाहता हूं, ताकि मैं अपना काम कर सकूं.’