शाहिद अफरीदी ने बाबार आज़म के खिलाफ फिर उगला ज़हर, अपने करीबी को कप्तान बनाने के लिए दे डाला ऐसा बयान

Published - 14 Nov 2023, 09:10 AM

shahid afridi has criticized babar azam captaincy

Babar Azam: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन रहा. बाबर आज़म की अगुवाई में पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह को नहीं बना सकी. टीम के निराश प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी बाबर आज़म की आलोचनाएं कर रहे हैं. कोई टीम मैनेजमेंट को दोष दे रहा है तो कोई कप्तान बाबर आज़म की कप्तानी पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस कड़ी में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का का भी नाम जुड़ा. उन्होंने बाबर की कप्तानी को लेकर बड़ी कही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.B

शाहिद अफरीदी ने उगला ज़हर

बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने उनकी कड़ी आलोचना की है. एक इवेंट का हिस्सा बने अफरीदी ने कहा

"बाबर आज़म एक बल्लेबाज़ के तौर पर शानदार है. लेकिन एक कप्तान के तौर पर वे अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा सका. हम लोगों ने हमेशा बाबर को सपोर्ट किया है. हम सोच रहे थे 3-4 साल के अंदर वह कप्तानी में अच्छा करेगा. लेकिन वह अब तक अपनी कप्तानी को नहीं भुना सका. मैंने बाबर की बहुत सारी गलतियां देखी हैं. बड़े लीडर का मतलब 5-6 खिलाड़ियों को लेकर चलना होता है लेकिन उसने ऐसा नहीं किया."

बता दें कि इस इवेंट का हिस्सा शाहिद अफरीदी के साथ-साथ, अब्दुल रज्ज़ाक, उमर गुल, सईद अजमल, शोएब मलिक के अलावा मिस्बाह-उल-हक समेत कई खिलाड़ी बने थे.

5 हार के साथ खत्म हुआ सफर

पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 में जीत, जबकि 5 मुकाबले गवांने पड़े हैं. टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो गया. पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी विभाग के अलावा तेज़ गेंदबाज़ी युनिट भी फ्लॉप रही, जिसकी वजह से टीम को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा. टीम का कोई भी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका.

खतरे में Babar Azam की कप्तानी

PAK vs SA (3)

विश्व कप में शर्मनाक सफर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है. कई दिग्गज खिलाड़ी खुलकर उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े कर चुके हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनसे कप्तानी छीन सकता है. इसके अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ में भी बड़े बदलाव देखनो को मिल सकते हैं. पाकिस्तान विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां पर 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढे़ं: शाकिब अल हसन की दादागिरी देख फूटा शाहरुख़ खान का गुस्सा, अचानक KKR की टीम से किया बाहर

Tagged:

World Cup 2023 Shahid Afridi babar azam