"हम गिड़गिड़ा नहीं रहे हैं", पाकिस्तान में एशिया कप विवाद में कूदे शाहिद अफरीदी, भारत को दे डाली बड़ी चेतावनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shahid Afridi - Ramiz Raja - Jay Shah

टी20 वर्ल्ड कप 2022 को खत्म हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ और भारत और पाकिस्तान के बीच अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर वाक जंग छिड़ गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष रमीज़ राजा के बाद अब पूर्व गेंदबाज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एशिया कप और वर्ल्ड कप पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उनके इस बयान से भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई जुबानी जंग में एक नया मोड़ आ सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा......

Shahid Afridi ने ODI WC 2023 को लेकर दिया बड़ा बयान

Shahid Afridi on Shaheen Afridi

दरअसल, अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने बयान दिया था कि भारत आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा और साथ एशिया कप 2023 को पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की थी।

जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष ने भी करारा जवाब दिया था। इसी बीच अब हाल ही में मीडिया से बात करते हुए पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चल रही इस लड़ाई पर अपनी राय पेश की है। एशिया कप और वर्ल्ड कप पर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि,

"क्रिकेट के कारण पाकिस्तान और भारत के संबंध हमेशा बेहतर हुए हैं। भारतीय भी पाकिस्तान को भारत में क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं। ऐसा नहीं है कि हमारे पास मेजबानी के राइट्स नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। हमने निष्पक्ष तरीके से अधिकार जीते हैं। अगर भारत नहीं आना चाहता है, तो वो नहीं आएंगे। अगर पाकिस्तान से एशिया कप छीन लिया जाता है, तो शायद हम खुद ही एशिया कप से बाहर हो जाएंगे।"

पीसीबी ने एशिया कप को लेकर कही थी ये बात

Ramiz raja says pakistans victory against sri lanka is similar to victory against india in 1987

जय शाह के बयान के बाद पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राजा ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी गई तो वो एशिया कप और विश्व कप में भाग नहीं लेंगे। ऐसे में अब अफरीदी के इन शब्दों ने आग में घी डालने का काम कर सकता है। हालांकि हर गुजरते दिन भारत और पाक की तरफ से कोई न कोई बयान सामने आ रहा है। लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अफरीदी (Shahid Afridi) के इस बयान का टीम इंडिया किस कदर जवाब देती है।

Shahid Afridi PAKISTAN TEAM ICC ODI World Cup 2023