VIDEO: एशिया कप से पहले खतरनाक फॉर्म में दिखे शाहीन अफरीदी, घातक गेंदबाजी देख दहशत में आई टीम इंडिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
shaheen afridi took 2 wickets in the hundred league before asia cup 2023

Shaheen Afridi: एशिया कप 2023 की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान द्वारा की जानी है. हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपना खतरनाक रूप दिखाया है, जो आगामी टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए खतरे की घंटी है.

Shaheen Afridi ने बरपाया कहर

publive-image

दरअसल, पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। वह इस टूर्नामेंट में वेल्श फायर की ओर से खेल रहे हैं. बता दें कि वह इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे हैं. वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा मैच मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और वेल्श फायर के बीच खेला गया. इस मैच में शाहीन अफरीदी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने पहले ही मैच में गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया है. उनकी गेंदबाजी की झलक आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं.

यहां वीडियो देखें

पहली दो गेंदें पर 2 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया

 Shaheen Afridi , Asia Cup 2023 , ind vs pak

शहीद अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी टीम वेस्ट फायर के लिए खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल के खिलाफ पहली दो गेंदों पर विकेट लिए. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ द हंड्रेड के इस मैच में अफरीदी ने पहली दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट किया. शाहीन ने पहली गेंद पर फिलिप साल्ट और दूसरी गेंद पर लॉरी इवांस को चलता किया. बता दें कि अफरीदी का यह प्रदर्शन ऐसे समय आया है जब एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से मुकाबला नजदीक है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहीन अफरीदी एक बार फिर भारत के लिए मुसीबत खड़ी करने वाले हैं. ऐसे में भारत को अभी से उनके खिलाफ कोई रणनीति बनानी चाहिए. ताकि वह बड़े टूर्नामेंट में उन्हें जवाब दे सकें.

Shaheen Afridi ने बाद में जमकर रन लुटाए

हालांकि, 40-40 गेंदों के इस मैच में शाहीन अफरीदी ने अगली 8 गेंदों में कुल 24 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे. इसके अलावा द हंड्रेड टूर्नामेंट का यह मैच बारिश से प्रभावित रहा. इस वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई. ये मैच सिर्फ 40 गेंदों का था. वेल्श के सलामी बल्लेबाज ल्यूक वेल्स (23 गेंदों पर 57 रन) ने तूफानी अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को पहली पारी में 94/3 पर पहुंचा दिया। ग्लेन फिलिप्स (19) ने उन्हें मध्य क्रम में कुछ सहायता प्रदान की जबकि अन्य ने ज्यादा योगदान नहीं दिया। गेंदबाजी विभाग में जोशुआ लिटिल ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए दो विकेट लिए। इस लक्ष्य के जवाब में नॉर्थ मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 40 गेंदों में 85/4 रन तक ही पहुंच सकी और नौ रन से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें: BCCI के आगे फिर PCB ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत की ये बड़ी शर्त मानने को तैयार हुई पाकिस्तान टीम

asia cup 2023 IND vs PAK Shaheen Afridi The Hundred 2023