VIDEO: मोहाली से रवींद्र जडेजा ने भरी गलत उड़ान, बेंगलुरू के बजाय पहुंचे कराची, जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ravindra Jadeja is in pakistan instead of bangalore fans asked questions

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी घातक गेंदबाजी के लिए अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में चुने गए हैं. रावलपिंडी में इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था जो ड्रॉ रहा था. वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी करते हुए नजर आ रही हैं. इसी बीच शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की प्रैक्टिस देखकर लोगों को रवींद्र जडेजा की याद आ गई है. अब उनके पाकिस्तान में होने को लेकर क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...

नेट प्रैक्टिस पर इस तेज गेंदबाज का दिखा नया अवतार

 Shaheen Afridi Spin Bowling

दरअसल 12 से 16 मार्च के बीच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमों ने जोरो-शोरों से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. दूसरे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान फैंस को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का एक नया अवतार देखने को मिला. वह नेट पर स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए. उनकी स्पिन गेंदबाजी देख फैंस रवींद्र जडेजा से उनके गेंदबाजी एक्शन की तुलना करने लगे.

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनुभवी खेल पत्रकार भरत सुंदरसन ने इस तेज गेंदबाज का ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था. वहीं कई यूजर्स ने ऐसी प्रतिक्रिया भी दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनका एक्शन बिल्कुल रवींद्र जडेजा जैसा है.

मोहाली से गलत उड़ान भरी और बेंगलुरु के बजाय जडेजा कराची में उतरे

Shaheen Afridi bowling like Ravindra Jadeja

एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "हो सकता है कि जडेजा ने मोहाली से गलत उड़ान भरी और बेंगलुरु के बजाय कराची में उतरे." वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, "वाह, अगर खराब रोशनी है और तेज गेंदबाजों को इजाजत नहीं है. हो सकता है कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) बाएं हाथ के स्पिनर हों."

एक प्रशंसक ने कहा कि अफरीदी जडेजा के "लापता जुड़वां" लग रहे थे. एक जैसे रन अप और गेंदबाजी एक्शन." आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो दोनों टीमों में एकमात्र तेज गेंदबाज थे जो पहले टेस्ट के लिए रावलपिंडी में बल्लेबाज के अनुकूल पिच पर एक से ज्यादा विकेट लेने में कामयाबी हासिल कर सके थे. उन्होंने 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन और मिशेल स्टार्क का शिकार किया था.

ravindra jadeja Shaheen Afridi