Shaheen Afridi: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक है। टी20 विश्वकप 2021 में भारत के खिलाफ उनके घातक स्पेल को कोई भी नहीं भूल सकता है। रफ्तार के सौदागर शाहीन पाकिस्तान की सरजमीन से निकलने वाले एक और भविष्य के स्टार खिलाड़ी है, इसी बीच कई फैंस उनको विश्व की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल में भी खेलता हुआ देखना चाहते हैं। हाल ही में शाहीन ने एक इंटरव्यू के दौरान आईपीएल में खेलने को लेकर बयान दिया है।
Shaheen Afridi ने इंटरव्यू के दौरान IPL को लेकर दिया जवाब
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अबतक पाकिस्तान के लिए 30 वनडे, 24 टेस्ट और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमर्श: 59, 95 और 47 विकेट चटकाए हैं। ये प्रदर्शन शाहीन को विश्व का घातक गेंदबाज बनाता है। शाहीन अफरीदी भारतीय लीग में कभी खेलेंगे या नहीं इसका जवाब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा घुमा फिरा कर दिया है।
अपनी धारदार गेंदबाजी के साथ ही शाहीन (Shaheen Afridi) पाकिस्तान में स्टाइल आइकॉन के रूप में भी हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंटरव्यू में जब पत्रकार के द्वारा पूछा गया कि शाहीन आईपीएल में खेलेंगे या नहीं तो उसका उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा,
किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे ज्यादा गर्व की बात होती है कि वो अपने देश के लिए खेले। इसीलिए हमेशा से मेरी प्राथमिकता पाकिस्तान के लिए खेलना ही है। मैं अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और फिलहाल मेरे लिए पाकिस्तान सुपर लीग ही काफी है।
पहले सीजन के बाद IPL में नजर नहीं आए पाकिस्तानी खिलाड़ी
इसके साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी आईपीएल में शामिल हुआ करते थे। लेकिन इसी साल मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई, जिसके तहत भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। पहले सीजन में शोएब अख्तर,सोहेल तनवीर और शाहिद अफरीदी भारतीय लीग का हिस्सा हुए करते थे।