ODI रैंकिंग में मची खलबली, सिराज-हेजलवुड को पछाड़कर ये खिलाड़ी बना नंबर-1 गेंदबाज, देखिए टॉप-10 का हाल

Published - 01 Nov 2023, 09:28 AM

ODI Rankings में मची खलबली, सिराज-हेजलवुड को पछाड़कर ये खिलाड़ी बना नंबर-1 गेंदबाज, देखिए टॉप-10 का हा...

ODI rankings: विश्व कप 2023 की जंग जारी है. सभी 10 टीमें अपना जलवा बिखेर रही हैं, कुछ टीमें ऐसी भी रही, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया, वहीं कुछ टीमों की हालत काफी खराब रही. विश्व कप 2023 में अब तक तेज़ गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिला है. हालांकि इसके साथ आईसीसी गेंदबाज़ी रैंकिंग में में बड़ा उलटफेर हो गया है.

इससे पहले आईसीसी रैंकिंग (ODI rankings) में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड नंबर 1 पर थे, जबकि मोहम्मद सिराज नंबर 2 पर थे. हालांकि अब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ ने अपना जलवा बिखेरा और नंबर 1 पर विराजमान हो गया.

ODI Rankings में पाकिस्तानी गेंदबाज़ का जलवा

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपना जलवा बिखेरा और मोहम्मद सिराज और जोश हेज़लवुड को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पर विराजमान हो गए. अफरीदी ने 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की थी, इसके अलावा वह विश्व कप 2023 में अब तक अपनी धारदार गेंदबाज़ी से विकेट झटकने में कामयाब भी हुए हैं, जिसकी वजह से वह आईसीसी रैंकिंग (ODI rankings) में नंबर 1 पर पहुंच गए. आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में अफरीदी के पास 673 अंक हैं.

टॉप 10 में 2 भारतीयों का नाम

ICC rankings

आईसीसी वनडे रैंकिंग्स (ODI rankings) पर नज़र डाला जाए तो इस वक्त नंबर 2 पर जोश हेज़लवुड हैं, जिनके पास 663 अंक हैं. वहीं मोहम्मद सिराज, जो तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके पास 656 अंक हैं. सिराज अपने हालिया मैच में विकेट झटकने में नाकाम साबित हुए हैं. इसके अलावा 4 नंबर पर 651 अंक के साथ केशव महाराज, 5 नंबर पर 649 अंक के साथ ट्रेंट बोल्ट, 6 नंबर पर राशिद खाद, जिनके पास 648 अंक हैं.

7 नंबर पर 646 अंक के साथ कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने विश्व कप के 6 मुकाबले में 10 विकेट अपने नाम किया है. 8 नंबर पर 641 अंक के साथ मुजीब-उर-रहमान, 9वें स्थान पर एडम ज़ंपा, जबकि 10वें नंबर पर मोहम्मद नबी हैं, ज़ंपा के पास 637 अंक है तो वहीं नबी के पास 631 अंक मौजूद है.

शाहीन अफरीदी का शानदार प्रदर्शन

विश्व कप 2023 में शाहीन अफरीदी दमदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. हालांकि उनकी टीम पाकिस्तान का हाल काफी खराब है. उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट हासिल किया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट भी झटके थे. अब तक अफरीदी 7 मैच में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, गिल-अय्यर और सिराज की छुट्टी, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री

Tagged:

World Cup 2023 icc rankings Shaheen Afridi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.